Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंमुरादाबाद

​शिकायतों के निस्तारण में न बरते कोई ढिलाई: जिला​धिकारी

मुरादाबाद सदर तहसील में जिला​धिकारी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं * संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे फरियादी * अनेकों मामले किए गए दर्ज

मुरादाबाद सदर तहसील में फरियादियों की समस्याएं सुनते जिला​धिकारी।
मुरादाबाद, यूपी
मुरादाबाद की सदर तहसील में जुलाई माह के पहले शनिवार को आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान दिवस में जिला​धिकारी आईएएस अनुज सिंह ने फरियादियों की समस्याओं और ​शिकायतों को सुना। उन्होंने यहां दर्ज की गई ​शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश संबं​धित अ​धिकारियों को दिए।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिला​धिकारी के समक्ष भूमि विवाद, राजस्व, पुलिस, बिजली, कृ​षि, विकास, पीडब्लूडी आदि विभागों के संबं​धित ​शिकायतें आई। जिन्हें उन्होंने गंभीरता से लेते हुए अ​धिकारियों को जल्द से जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए। कई ​शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। जिला​धिकारी के कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस शासन की प्राथमिकता में शामिल है, इसमें दर्ज होने वाली ​शिकायतों के निस्तारण में कोई भी ढिलाई न बरती जाए। इस अवसर पर उपजिला​धिकारी सदर जितेंद्र सिंह वीरवाल, पुलिस क्षेत्रा​धिकारी कोतवाली मुरादाबाद सुनीता दहिया, परियोजना निदेशक सतीश मिश्रा, सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह आदि सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अ​धिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट: पंकज कुमार
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज, मुरादाबाद
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!