बेतुल जिले प्रायवेट सुरक्षा गार्ड के ठेके में स्थानीय ठेकेदार को प्राथमिकता नहीं देने का आरोप ऐंड सेफ्टी स्कवाड लिमिटेड के डायरेक्टर राजू मालवीय पुर्व सेनीक ने केन्द्रीय राज्यमंत्री को दिया ज्ञापन उनका आरोप हे जिले से निकलने वाली निविदाओं में स्थानीय ठेकेदार को नजर अंदाज किया जा रहा है जिससे गंभीर अनियमितता सामने आई है उनकी कंपनी बल्लभ भवन से मान्यता प्राप्त है के साल से निविदाओं में भाग ले रही मगर स्थानीय ठेकेदार को प्राथमिकता नहीं दी जा रही है उन्होंने बताया नियम ओर शर्त को इस तरह तैयार किया जाता हे जिसमे छोटे ठेकेदार सफल नहीं होते हैं ओर ठेका जिले से बाहर के ठेकेदार को मिल जाता हे यह समस्या कई सालों से बनी है जिसे लेकर कलेक्टर बेतुल को भी शिकायत कि मगर कोई हल नही होने पर राज्य मंत्री को ज्ञापन दिया है
2,545 1 minute read