Uncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा ख़बरेंबलौदा बाजार

सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित मेधावी छात्र परीक्षा में राजिम के तीन भैया को मिला स्थान।

सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित मेधावी छात्र परीक्षा में राजिम के तीन भैया को मिला स्थान।

रिपोर्ट प्रशान्त पटेल


राजिम। श्री कुलेश्वर नाथ बाल कल्याण समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर राजिम के तीन भैया मेधावी छात्र परीक्षा में स्थान बनाने में सफल हुए। प्रदेश स्तर पर संचालित सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा तृतीय से एकादश के वार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त भैया बहनों का यह परीक्षा प्रतिवर्ष प्रांतीय स्तर पर आयोजित होता है इस वर्ष भी यह परीक्षा सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़, रायपुर द्वारा विभिन्न स्थानों पर पूरे प्रदेश में आयोजित हुआ, जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर राजिम के भैया लक्की कुमार साहू कक्षा चतुर्थ 96% प्रथम स्थान, ओजस कुमार कक्षा पंचम 96% तृतीय स्थान, भैया मीनेश कुमार साहू कक्षा अष्टम 96% द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय, माता-पिता सहित राजिम नगर का नाम गौरवान्वित किया है। मेधावी छात्र परीक्षा में स्थान प्राप्त भैया बहनों को सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़, रायपुर के द्वारा प्रथम स्थान 3000रुपये चांदी का मेडल एवं प्रशस्ति पत्र, द्वितीय स्थान 2500 रुपए चांदी का मेडल एवं प्रशस्ति पत्र और तृतीय स्थान प्राप्त करने पर 2000 रुपये चांदी का मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है। भैया बहनो की इस उपलब्धि पर विद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष- राघोबा महाडिक, सचिव- अजय साहू, कोषाध्यक्ष- रामकुमार गोस्वामी, उपाध्यक्ष – अशोक श्रीवास्तव सदस्य गण छाया शर्मा, शिवकुमार सिंह ठाकुर, सुरेंद्र साहू, जीवनलाल साहू, कालूराम ध्रुव, सहित विद्यालय के प्राचार्य गोविंद राम चौधरी, प्रधानाचार्य नामदास लहरे, वरिष्ठ आचार्य रोशन शुक्ला, हेमंत महाडिक एवं समस्त आचार्य दीदी ने तीनों भैया के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई प्रेषित किए हैं । उक्त जानकारी विद्यालय के प्रचार- प्रसार प्रमुख लोमस सोनकर के द्वारा प्राप्त हुआ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!