*पीलीभीत – जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने निर्देशन से 15 लाख 89 हजार से अधिक की संपत्ति कुर्क।*
*पूरनपुर कोतवाली में गौवंशीय वध कर मांस की बिक्री का अपराधी*
पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव शेरपुर कला में गोमांस की बिक्री व गौवंश का परिवहन करने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा गया और इस गोमांस की अवैध तरीके से बिक्री किया करता था पूरनपुर कोतवाली में एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है इस अपराधी पर गौवंशीय वध कर मांस की बिक्री करता था अपराध पीलीभीत जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के आदेश पर लाखों की कुर्की की गई और आपराधिक कृत कर धन से अर्जित कर 15 लाख 89 हजार से अधिक की संपत्ति कुर्क कर दिया गया है
पूरनपुर कोतवाली मैं एक दर्ज से ज्यादा मुकदमे दर्द है गैंग लीडर नदीम उर्फ लूटरिया का 160 वर्ग मी का मकान कुर्क कर दिया गया है
उप जिलाधिकारी व सीओ एवं कोतवाल ने गैंग लीडर की संम्पति की कुर्की
पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर कला का मामला*
*ज़िला संवाददाता बलदेव सिंह संधू वन्दे भारत लाईव टीवी पीलीभीत*