अन्य खबरेअलीगढ़उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें
Trending

बारिश के दौरान गिरी मकान की छत , मलबे में दबा परिवार

जिला संवाददाता

‘ बारिश के दौरान गिरी मकान की छत , मलबे में दबा परिवार

अलीगढ़ के थाना अकराबाद इलाके के गांव भिलावटी में बारिश के चलते एक मकान की छत भर भराकर गिर गई । हादसे में मकान के अंदर सो रहे परिवार के तीन सदस्य मलवे में दबकर घायल हो गए । चीखपुकार सुनकर पड़ोसी ग्रामीण एकत्र हो गए । ग्रामीणों ने मलवा हटाकर घायलों को बाहर निकाला और इलाज के अस्पताल लेकर जानकारी के मुताबिक , गांव भिलावटी निवासी शिशुपाल पुत्र रामपाल सिंह अपने परिजनों के साथ मकान के अंदर सो रहे थे । इसी दौरान शनिवार देर रात्रि आई तेज बारिश के चलते छत पर पानी भर गया । छत अचानक भर – भरा कर बच्चों के ऊपर गिर गई और मलवे में दबकर उनकी पत्नी पार्वती , बेटा राज व बेटी घायल हो गए । शोर शराबा सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गए । उन्होंने मलवा में दबे घायलो को बाहर निकाला । मलबे में दबने से घायल हुए लोगों को अस्पताल भिजवाया ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!