सारंगढ़ संवाददाता – चित्रसेन घृतलहरे
सारंगढ़//जिला कलेक्टर धर्मेश साहू द्वारा जल जीवन मिशन कार्यालय प्रमुख को 12 जून को आदेशित किया था की शहर के सड़को में पाइप लाईन विस्तार हेतु सड़क किनारे फोल्डर में खोदाई के दौरान पाइपलाईन डालने के बाद मिट्टी की भराई ठीक से करें, पर अब बारिश में खुदाई वाली पर मिट्टी भरने से गड्ढा हो रहा हैं, और शहर के तमाम नालियों का पानी सड़को में बहकर उन गड्ढों को भर रहा हैं |
शनिवार संध्या के समय हुईं बारिश नें जल जीवन मिशन के कार्यों का पोल खोलकर रख दिया | जिससे वाहने वहाँ दब रहीं हैं तो वहीं मोटर सायकिल फिसलने की वजह से वाहन चालक गिरकर हाथ पैर तुड़वाते नजर आ रहें हैं | इस योजना के तहत हर घर नल कनेक्शन किया जाना हैं,जिसे जल जीवन मिशन द्वारा मार्च 2024 तक पूरा करना था | पर जल जीवन मिशन का कार्य कछुआ गति से चल रहीं हैं | पिछले दो – तीन माह से पाइपलाईन बिछाई जा रहीं हैं,वहीं बारिश के कारण सड़क के फोल्डर में गड्ढा हो रहें हैं | इससे वाहन चालक व राहगीरों की परेशानी बढ़ रहीं हैं |