
हजारा, पीलीभीत । पीलीभीत जनपद के पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय के निर्देशानुसार पूरे जनपद में अपराध नियंत्रण हेतु अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना हजारा प्रभारी निरीक्षक परमेन्दर कुमार के कुशल नेतृत्व में हजारा पुलिस लगातार अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है ।
इसी क्रम में शनिवार को हजारा पुलिस ने अलग अलग जगहों से तीन आरोपीयों को गिरफ्तार कर शांति भंग की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया है। उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा शांति भंग के दृष्टिगत अराजकतत्वों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना हजारा प्रभारी निरीक्षक परमेन्दर कुमार के निर्देशान में उप निरीक्षक तेजवीर सिंह,अंडर ट्रेनिंग उप निरीक्षक कविराज सिंह, कांस्टेबल बन्टी कुमार, रविंद्र वर्मा तथा महिला कांस्टेबल शिवानी मौर्य ट्रांस शारदा क्षेत्र से अलग अलग गांवों से तीन आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। जिसमें पप्पू पुत्र अवधराम निवासी नानक फार्म कबीरगंज , सोनू पुत्र झीनक निवासी ग्राम कुठिया गुदीया तथा तीसरा आरोपी कुलदीप सिंह पुत्र विक्रम सिंह निवासी ग्राम लक्ष्मण नगर भरतपुर थाना हजारा जनपद पीलीभीत को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक परमेन्दर कुमार ने हमें बताया कि दबोचे गये आरोपीयों द्वारा लड़ाई-झगड़ा व फसाद करने के कारण शांति व्यवस्था को बनाए रखने के दृष्टिगत धारा 151 यानी शांति भंग के तहत गिरफ्तार किये गये हैं। जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
वहीं दूसरी ओर वारंटियों के धरपकड़ अभियान के तहत थाना हजारा प्रभारी के नेतृत्व में चंदिया हजारा पुलिस चौकी इंचार्ज संजीव कुमार, कांस्टेबल ललित कुमार तथा अमित कुमार ने गश्त के दौरान न्यायालय से फरार चल रहे वारंटी अमर सरकार पुत्र अमूल्य सरकार निवासी ग्राम चंदिया हजारा, थाना हजारा, जनपद पीलीभीत को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश करने के लिए भेज दिया गया है।