![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर बिहार
सुत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार
चैनपुर प्रखंड के तिवई गांव में खेलने के दौरान तालाब में डूबने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई जानकारी के बाद शव को तालाब से बाहर निकल गया वहीं घटना की सूचना पर पहुंची चैनपुर थाने के पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया वहीं परिजनों द्वारा बतलाया गया की बच्ची खेलने के दौरान तालाब के पास पांव फिसलने के कारण तालाब में जागीर और डूब गई जिसके कारण उसकी मौत हो गई