vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर भभुआ
दिनांक 28/06/2024 को जिला पदाधिकारी कैमूर श्री सावन कुमार के द्वारा नगर निकाय की समीक्षात्मक बैठक की गई एवं निम्न दिशा निर्देश दिया गया।
* जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा मानसून के आगमन के उपरांत बारिश से होने वाले जल जमाव से निपटारा हेतु सभी आवश्यक उपाय करने का निर्देश दिया गया।
* जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा शहर में Door to Door कलेक्शन को नियमित बनाने, मुख्य सड़क के लिए अलग मजदूर रखते हुए साफ सफाई करने का निर्देश दिया गया।
* जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा कचरा वाली गाड़ी द्वारा किए जाने वाले अपशिष्ट पदार्थों के परिवहन ढक कर करने का निर्देश दिया गया।
* जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सब्जी मंडी एवं अन्य पर विशेष सफाई व्यवस्था रखने तथा मुख्य सड़क पर अस्थाई अतिक्रमण अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।
* बैठक में कार्यपालक अभियंता नगर परिषद भभुआ एवं कार्यपालक अभियंता नगर पंचायत मोहनिया उपस्थित थे।