अन्य खबरेगोरेला पेंड्राछत्तीसगढ़ताज़ा ख़बरें

GPM हत्यारे का नगर भ्रमण

रंजना यादव का हत्यारा पुलिस की गिरफ्त में

GPM गौरेला स्टेट बैंक के सामने युवती रंजना यादव की हत्या करने वाले युवक दुर्गेश प्रजापति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।

गुरुवार को हत्या का सीन रिएक्शन आरोपी द्वारा कराया गया जिस जगह से आरोपी युवती का पीछा कर रहा था वहां से जिस जगह में हत्या हुई वहां पर भी सीन रिएक्शन कराया गया उसके बाद जिधर युवक भाग उधर भी ले जाया गया और नगर में पैदल घुमाया गया हत्या में किए गए हथियार और हत्या के दौरान पहने गए कपड़े पुलिस ने बरामद किए पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया उसके बाद कोर्ट से जेल भेज दिया गया आपको बता दें कि दिन बुधवार स्टेट बैंक के पास रंजना यादव युवती निवासी झगड़ाखाड को चाकू मार कर हत्या कर दी गई थी आरोपी 7 से 8 बार व्यक्ति के पेट पर वार किया युवती के जमीन पर गिर जाने पर गला रेत कर हत्या कर दी जिसके कारण युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया आरोपी कुछ देर वहां खड़ा रहा फिर फरार हो गया यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई

पुलिस मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर 7 से 8 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!