
अम्बेडकरनगर । जनपद के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे अपर पुलिस के पर्यवेक्षण मे पुलिस के मुताबिक अपराध नियंत्रण एवं वांछित वारंटी अभियुक्तों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान मे क्षेत्राधिकारी आलापुर के कुशल नेतृत्व मे अभियुक्तो के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान तथा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 27.06.2024 को थाना जहाँगीरगंज की पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को समय 09.45 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया गया है। दिनांक 28/02/2024 को अभियुक्त डा0 सूरज के द्वारा एक महिला का ऑपरेशन किया गया था आपरेशन के पश्चात महिला की मृत्यु हो गई थी जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 58/24 धारा 304 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत कराया गया था। अभियुक्त सूरज कुमार उर्फ गोलू उर्फ सूरज भारती पुत्र रामशरन निवासी ग्राम लहरपार थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ को अलऊपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।