Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के दिए गए निर्देश- जिलाधिकारी

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के दिए गए निर्देश- जिलाधिकारी

अंबेडकरनगर
जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में पर्यटन विभाग से संबंधित चल रहे कार्यों के संबंध में कार्यदाई संस्थाओं की बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान कार्य संस्था उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड, उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास लिमिटेड, नगर पालिका परिषद, आवास विकास परिषद द्वारा पीपीटी के माध्यम से अब तक के हुए कार्यों को अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के मंशानुरूप कार्य गुणवत्तापूर्ण कराया जाए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि श्रवण धाम क्षेत्र में अयोध्या अंबेडकर नगर मुख्य मार्ग से अन्नावा – श्रवण धाम क्षेत्र मार्ग पर गेट निर्माण का प्रस्ताव हेतु पत्रालेख हेतु निर्देशित किया गया। शिव बाबा धाम में यात्री हाल को विस्तारीकृत करने हेतु पत्रालेख के लिए निर्देशित किया गया। तहसील आलापुर में राम जानकी मंदिर टिकारिया जहांगीरगंज में यात्री के लिए शेड बनाना तथा पुराने बाउंड्रीवाल को पुनरुद्धार करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान मौके पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अनुपम सिंह, जिला सूचना अधिकारी/जिला पर्यटन अधिकारी सन्तोष कुमार द्विवेदी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद अकबरपुर, कार्यदाई संस्था के लोग तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!