Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

विकास कार्यों में तेजी लाएं अफसर और कर्मचारी —मथुरा प्रसाद महतो।

टुंडी/धनबाद।
दीपक पाण्डेय की रिपोर्ट।
टुंडी थाना मोड़ में स्थित व्यापार मंडल में आज गुरुवार को किसानों को सुलभ और रियायती दरों में धान समेत सभी फसलों के बीच उपलब्ध हो इसके लिए टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने धान विक्रय केंद्र का फीता एवं नारियल फोड़कर विधिवत उद्घाटन किया एवं किसानों के हित में किसी प्रकार की कोताही बरतने वालों की खैर नहीं की बात कही तथा केवल धान का बीज उपलब्ध होने पर काफी नाराजगी जताई एवं दो टूक टुंडी प्रखंड कृषि पदाधिकारी को चेतावनी लहजे में कहा कि खेती किसानी का समय नजदीक आने पर भी केवल धान का बीज ही किसानों को मिलेगा तो और सब फसलों का बीज कब उपलब्ध करवाया जायेगा यह ठीक नहीं कार्य प्रणाली में सुधार होनी चाहिए किसानों के प्रति लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं करूंगा अफ़सर एवं कर्मचारी विकास कार्यों में तेजी लाएं।बताया जाता है कि टुंडी विधायक इन दिनों विकास कार्यों में तेजी को लेकर दिन रात क्षेत्रों में रहकर कड़ी मेहनत कर जनता को हर तरह की सुविधाएं समय पर उपलब्ध हो इस पर बिशेष ध्यान दे रहे हैं ताकि विकास की किरणें जन जन तक पहुंचे और कोई भी विकास से वंचित न रहे किसानों के लिए हाईब्रिड धान का बीज आज से सुलभ और रियायती दरों में व्यापार मंडल में उपलब्ध है जिसका उपजाऊ बहुत ही अच्छी है ।मौके पर टुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार चौरसिया , प्रखंड कृषि पदाधिकारी बबलेश साव,एटीएम संतोष सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष बद्री प्रसाद चौधरी, विधायक प्रतिनिधि बसंत महतो, फूलचंद किस्कू, संतूलाल किस्कू, शंकर प्रसाद साव, आनंद महतो, शंकर चौधरी, राजेन्द्र मंडल समेत कई किसान भाई उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!