हरदी स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया
सरसींवा (पेंड्रावन) भटगांव //शासकीय प्राथमिक शाला हरदी संकुल केंद्र रोहिना में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। नव प्रवेशी छात्र पियुष का स्वागत रोली लगा कर तथा मुंह मीठा कराके प्रवेश कक्षा पहली में भर्ती किया गया।
श्री महेश खूंटे अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति के द्वारा सभी बच्चों को गणवेश तथा पाठयपुस्तक वितरण किया गया। सभी बच्चों का स्वागत रोली लगा कर किया गया। महेश कुमार खूंटे ने कहा सभी को अच्छे से मन लगा कर पढ़ाई करने, समय पर शाला आने, गृहकार्य पूर्ण करने और अपने लक्ष्य तय कर आगे बढ़ते की अपील किया।
श्री रामदुलार निराला प्रधान पाठक ने बच्चों को नियमित शाला आने, अनुशासन में रहकर लगन से पढ़ने को कहा। शाला प्रवेश उत्सव में बच्चे पाठयपुस्तक, गणवेश पाकर खुश हुए।
महेश कुमार खूंटे के सुपुत्र विद्यांश खूंटे के जन्मदिन पर सभी बच्चों को आंशिक न्यौता भोज कराया गया। शासन द्वारा दानदाताओं पालकों के द्वारा प्रधान मंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना में न्यौता भोज कराने का अवसर दिया है। कोई भी पालक तीन दिन पहले सूचना दे कर पूर्ण या आंशिक न्यौता भोज बच्चों को करा सकते हैं। जिसकी रिपोर्ट शासन को दिया जाता है। किसी भी उत्सव कार्यक्रम में बच्चों के साथ न्यौता भोज में शामिल हो सकते है।
शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में श्री राजेश कुमार खूंटे, निर्मला खूंटे, प्रभा निराला, जया खूंटे, श्री महेश कुमार खूंटे विशेष रूप से उपस्थित रहे।
शिवम, शुभम, विष्णु, देवेन्द्र कुमार आदि ने अपनी प्रस्तुती दिया।