अन्य खबरेगोरेला पेंड्राछत्तीसगढ़ताज़ा ख़बरें

GPM गौरेला स्टेट बैंक के पास युवती की हत्या

नकाबपोश युवक ने दिया घटना को अंजाम

GPM के गौरेला शहर में स्टेट बैंक के पास युवती की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई एक युवक के चेहरे पर गमछा बांधे हुए आया और युवती पर धारदार हथियार से 5-6 बार पेट पर हमला और युवती के गिर जाने पर बुरी तरह गला रेत दिया जिसके कारण मौके पर ही युवती ने दम तोड़ दिया ‌‌

मिली जानकारी – के अनुसार मृतक गौरेला क्षेत्र के करंगरा रोड पर ग्राम झगराखाड निवासी रंजना यादव 24 वर्षीय बताई गई है

बड़े शर्म की बात यह है कि- गौरेला स्टेट बैंक और रेस्ट हाउस होने के कारण वहां पर भीड़भाड़ बनी रहती है परंतु हमलावर युवती पर 7 से 8 बार धारदार हथियार से हमला करता रहा कोई भी युवती को बचाने का प्रयास नहीं किया और ना ही हमलावर को पकड़ने का हमलावर वहां से फरार हो गया यह पूरी वारदात वहां लगे के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है

पुलिस हमलावर के तलाश में जुटी है और जल्दी उसे पकड़ लिया जायेगा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!