![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का प्रदेश महासमिति अधिवेशन धौलपुर में दिनांक 22-23 जून को आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, अध्यक्षता शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने की।
कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी का निर्वाचन निर्विरोध किया गया जिसमें प्रदेशअध्यक्ष रमेश जी पुष्करणा, प्रदेश महामंत्री महेंद्र लखारा निर्वाचित हुए।
शाहपुरा जिले से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जयकांत पत्रिया निर्वाचित हुए, शाहपुरा जिला अध्यक्ष महेश शर्मा ने बताया कि शाहपुरा जिले से जिला मंत्री संजीव कुमार शर्मा,प्रदेश प्रतिनिधि अमर सिंह चौहान, चंद्र प्रकाश शर्मा, मुकेश कुमावत ने अधिवेशन में भाग लिया।
अधिवेशन में प्रदेश अध्यक्ष पुष्करणा जी ने आदरणीय मुख्यमंत्री के समक्ष तृतीय श्रेणी शिक्षक स्थानांतरण करने, सभी संवर्गों की डीपीसी करने व प्रबोधको और सन 2008 में नियुक्त शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने, पैराटीचर्स, पंचायत शिक्षकों को स्थाई करने की मांग पुरजोर ढंग से रखी और मुख्यमंत्री ने जल्दी ही सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आदरणीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें याद करते हुए सभी शिक्षकों से आवाहन किया की पांच पौधे अवश्य लगाए जिसमें एक पौधा अपनी मां के नाम से लगाए और पेड़ बनने तक उनका संरक्षण करें।
शिक्षा मंत्री ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने के लिए सभी से सहयोग करने की अपील की तथा नवीन सत्र में नामांकन को बढ़ाते हुए राजकीय विद्यालयों में शैक्षणिक स्तर सुधारने पर जोर दिया। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश अधिवेशन को क्षेत्रीय प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ श्री निंबाराम जी भाई साहब, प्रदेश संगठन मंत्री घनश्याम जी भाई साहब का पाथ्येय प्राप्त हुआ।