Uncategorizedअन्य खबरेक्राइमताज़ा ख़बरेंदेशनई दिल्लीबिहारसीवान

अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या। 

मृतक के  परिजनों ने बताया कि पिछले कई दिनों से उसे जान से मार देने की धमकी मिल रही थी।

सीवान: जिले से बड़ी खबर आ रही है जहाँ महाराजगंज थाना क्षेत्र के अकील टोला बघौत बाबा के स्थान पर आज मंगलवार की सुबह अपराधियों ने एक 26 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान हरकेशपुर गांव निवासी सुनील कुमार के रूप में की गई है। सुनील कुमार अपने घर से टहलने के लिए निकला था।तभी पहले से ही घात लगाए बैठे अपराधियों ने उसके कनपटी पर बंदूक सटा कर गोली मार दिया। इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश हैं। आक्रोशित लोगों ने जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। सुनील कुमार पेशे से प्लंबर था।मृतक के  परिजनों ने बताया कि पिछले कई दिनों से उसे जान से मार देने की धमकी मिल रही थी। जिसे लेकर सुनील ने थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई थी, लेकिन पुलिस ने समय पर कोई कार्रवाई नहीं किया।इधर घटना के बाद पुलिस ने बताया गया कि परिजनों का फर्द बयान लिया जा रहा है और अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस तत्परता से काम कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।फिलहाल परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है। घर में मातम छा गया है।।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!