बेतिया:-बिहार :- से संपादक अहमद राजा खान कि रिपोर्ट
“मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना” के तहत प्राप्त आवेदनों को अविलंब कराएं ऑनलाइन : जिला पदाधिकारी।
भू-धारकता प्रमाण पत्र (एल0पी0सी0) एवं जाति प्रमाण पत्र से संबंधित मामलों को अंचलवार शिविर लगाकर निष्पादित करने का निर्देश।
मुख्य सचिव, बिहार द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिये गये निर्देश के आलोक में जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना से संबंधित कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी ने कहा कि “मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना” राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत निजी नलकूप का अधिष्ठापन माह दिसंबर 2024 तक पूर्ण करने का लक्ष्य सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। इसके क्रियान्वयन में सभी संबंधित अधिकारी अभिरूचि दिखाएं ताकि योग्य व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा सके।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर तनिक भी उदासीनता, लापरवाही एवं कोताही नहीं बरती जाय। उदासीनता, लापरवाही एवं कोताही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों को चिन्हित किया जायेगा और उनके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।
समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई को निर्देश दिया गया कि मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना से संबंधित अबतक प्राप्त सभी आवेदनों को अविलंब ऑनलाईन कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही उन्हें निर्देशित किया गया कि सभी लाभार्थियों के बीच ऑनलाइन आवेदन करने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करेंगे।
उन्होंने अपर समाहर्ता को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना का लाभ प्राप्त करने वाले आवेदकों का भू-धारकता प्रमाण पत्र (एल0पी0सी0) एवं जाति प्रमाण पत्र से संबंधित मामलों को अंचलवार शिविर लगाकर निष्पादित कराना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही सभी अंचलाधिकारी भू-धारकता प्रमाण पत्र (एलपीसी) एवं जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने में तत्परता दिखायेंगे।
इस बैठक में अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, श्री शम्भू कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री सुजीत कुमार, कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई, श्री मिथलेश कुमार सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।