![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
लालच के आगे हारा दो साल के विवाह का रिश्ता, एक बच्चे के पिता ने रचाया दूसरा ब्याह शादी के एक साल बाद खुला राज|
ससुराल वालों की और दहेज लाने की मांग पूरी न करने की वजह से किशनगंज पोठिया प्रखंड अंतर्गत छत्तरगाछ में एक बार फिर एक महिला को ससुराल वालों की प्रताड़ना का शिकार होना पड़ा. लालची पति ने मांग पूरी न होने पर न सिर्फ पत्नी को एक वर्षीय मासूम बच्ची सहित घर से बाहर निकाल दिया, बल्कि उसने दूसरा ब्याह भी रचा लिया.दिल्ली मे शादी रचा कर दूसरी पत्नी को बिहार अपने घर लेकर आया फिर पहली पत्नी को मारपीट कर एक वर्षीय बच्ची सहित घर से भगाया.
पोठिया प्रखंड अंतर्गत पंचायत छत्तरगाछ वार्ड संख्या एक फुलबाड़ी शेख टोला मे दहेज लाने की मांग पूरी न करने की वजह से महिला को ससुराल वालों को प्रताड़ना का शिकार होना पड़ा. बल्कि पति ने पहली पत्नी को बिना बताये दूसरा ब्याह भी रचा लिया.जानकारी के मुताबिक, किशनगंज थाना अंतर्गत कोल्हा पंचायत वार्ड संख्या 06 निवासी ऐईनुद्दीन की पुत्री शबनम खातून की शादी करीब 2 साल पहले पहाड़कट्टा थाना अंतर्गत छत्तरगाछ पंचायत वार्ड संख्या 01 फुलबाड़ी शेख टोला निवासी शौख़त के पुत्र अख्तर आलम से हुई थी.
घर से निकाले जाने के बाद महिला ने समाज वाले को कहा लेकिन महिला के पति अख्तर आलम एवं उनके परिजनों ने पुरे समाज वालों को गंदी-गंदी गाली देकर मार-पीट की धमकी दिखाने लगे कहने लगे ये हमारा मामला है कोई नहीं बोलेगा यहाँ तक की लड़की के ससुराल वालो ने पत्रकार मीडिया से भी बत्तमीजी की आखिर मे दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर महिला ने छत्तरगाछ कैंप प्रभारी राजू कुमार को लिखित आवेदन दे कर अपनी आपबीती सुनाई और न्याय की मांग की. जिस पर पहाड़कट्टा थाना मे केस दर्ज कर थाना प्रभारी चन्दन कुमार ने महिला को इस मामले में जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है|