Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशकुशीनगरताज़ा ख़बरें

अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने चुनाव में मिले अपार जन समर्थन के लिए सभी वर्गो के प्रति किये आभार व्यक्त

80 प्रतिशत ब्राह्मण समाज का वोट भाजपा में जाना चिंता का विषय

Oplus_131072
फाजिलनगर/कुशीनगर। अल्पसंख्यक कांग्रेस पार्टी के बैठक में ज़िला व शहर अध्यक्ष हाजी अजीमुल्लाह अंसारी जी ने लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन को मिले अपार जन समर्थन के लिए जनता का आभार व्यक्त किया है।उन्होंने उम्मीद जतायी की कभी भी मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं जिसमें सफलता के आंकड़ों को और सुधारते हुए केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनायी जाएगी.

प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए मोहसिन हुदा ने कहा कि सीएसडीएस और लोकनीति के पोस्ट पोल सर्वे से यह स्पष्ट हो गया है कि इंडिया गठबंधन को मुसलमानों का एक मुश्त वोट मिला है. वहीं पिछड़ों, अति पिछड़ों और दलितों का भी बड़ा हिस्सा इंडिया गठबंधन के साथ था. इसके लिए अल्पसंख्यक कांग्रेस इन वर्गों का विशेष आभार व्यक्त करती है. उन्होंने कहा कि सर्वे से यह भी उजागर हुआ कि सवर्ण वोटों का 80 प्रतिशत हिस्सा भाजपा के साथ गया और सिर्फ़ 16 प्रतिशत सवर्ण वोट ही इंडिया गठबंधन को मिला. यह देश और इंडिया गठबंधन के लिए चिंता का विषय है. इसकी एक बड़ी वजह इस समाज में इंडिया गठबंधन के मुद्दों का न पहुँच पाना भी हो सकता है. कांग्रेस सवर्ण समाज में नए चेहरों को विकसित करने पर गंभीरता से विचार कर रही है. ताकि आगे से सवर्ण समाज का पूरा वोट इंडिया गठबंधन और कांग्रेस को मिल सके।
उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक कांग्रेस सामाजिक न्याय, जातिगत जनगणना, आरक्षण पर लगे 50 प्रतिशत की पाबंदी को हटाने की राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी के एजेंडे पर आगामी दिनों में अभियान चलायेगी.
उन्होने कहा सवर्णों का 80 प्रतिशत वोट भाजपा में जाना चिंता का विषय है आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए नए सवर्ण नेताओं को पार्टी में शामिल करने का कांग्रेस पार्टी पूरा प्रयास करेगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!