चार आरोपियों के खिलाफ धमकी व मारपीट का मुकदमा
लालगंज, प्रतापगढ़। रंजिश को लेकर गाली गलौज मारपीट व जान से मारने की धमकी की घटना पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के केशवपुर गांव निवासी संदीप सरोज पुत्र सुक्खू ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि उन्नीस जून की शाम करीब छह बजे गांव के संदीप, सर्वेश पुत्रगण राजेन्द्र सरोज तथा राजेन्द्र सरोज पुत्र देवतादीन व भोला पुत्र देवीदीन उसके दरवाजे पर पहुंचे और गाली देते हुए उसे लाठी डंडे से मारापीटा। आरोपियों ने दरवाजे पर खड़ी पीड़ित की बाइक में भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। जांच के बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।