सिद्धार्थनगर। परीक्षा देकर लाइसेंस के इंतजार में बैठे अभ्यर्थियों को डीएल के लिए कुछ दिन और सब्र करना होगा।क्योंकि, डीएल बनाने वाले साफ्टवेयर में तकनीकी समस्या आने से लाइसेंस की डिलिवरी पर शासन की ओर से रोक लगा दी गई है। इस कारण अभ्यर्थियों को लाइसेंस के लिए इंतजार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
गौरतलब है कि वाहन चलाने के लिए लाइसेंस सहित अन्य कार्य ऑनलाइन कर दिए गए हैं। इसमें ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ही आवेदन आदि कार्य के लिए सारथी पोर्टल बनाया गया है। इसी पर आवेदन और परीक्षा होने के बाद डीएल जारी करने के लिए अपलोड होता है। जून माह के प्रथम सप्ताह में सारथी पोर्टल को अपडेट करके नया वर्जन लाया गया। ताकि सिस्टम तेजी से काम करे। लोगों के आवेदन, लाइसेंस के लिए परीक्षा देने और अन्य कागजी काम आसानी से हो सके। इसके अपडेट होने तक कई दिन तक परीक्षा आदि में अभ्यर्थियों को दिक्कत हुई थी। सारथी पोर्टल अपटेड होने के बाद परीक्षा आदि सुचारू रूप से शुरू हो गया, लेकिन डीएल बनाने वाले साफ्टवेयर में तकनीकी दिक्कत आने से 31 मई के पहले की डीएल की डिलिवरी रुक गई है। ऐसे में 31 मई के पहले वाले अभ्यर्थियों को लाइसेंस के लिए सब्र करना होगा। जिले में ऐसे 800 से अधिक अभ्यर्थी होंगे, जिनका लाइसेंस फंसा है। साफ्टवेयर सही होते ही डाक के जरिए लाइसेंस की डिलिवरी शुरू हो जाएगी।
इस संबंध में एआरटीओ सुरेश कुमार ने बताया कि परीक्षा और अन्य कागजी कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। डीएल डाक के माध्यम से सीधे अभ्यर्थियों के घर आता है। उसमें यहां के स्तर से कुछ नहीं होता है।