बालक में टक्कर मारकर घर में घुसी मैक्स
इगलास । कोतवाली क्षेत्र के गांव बिसाहुली शनिवार की देर शाम घर के बाहर खेल रहे बालक में मैक्स पिकअप के चालक ने लापरवाही से टक्कर मार दी । हादसे में घायल बालक की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई । वहीं मैक्स बालक में टक्कर मारकर घर में घुस गई । गांव विसाहुली निवासी शाह आलम का सात वर्षीय बेटा शनिवार की शाम सात बजे घर के बाहर गली में खेल रहा था । इस दौरान गोरई की ओर से आ रही सामान लदी हुई मैक्स पिकअप के चालक ने तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बालक में टक्कर मार दी । इसके बाद मैक्स दीवार व टिनशेड को तोड़ते हुए घर में घुस गई । स्वजन गंभीर रूप से घायल बालक को उपचार के लिए कस्बा के लक्ष्मण देवदत्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे । यहां से डाक्टर ने उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया । अलीगढ़ जेएन मेडिकल कालेज हास्पिटल का मृत घोषित कर दिया । इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने बताया कि बालक के शव का पोस्टमार्टम कराया है । अज्ञात मैक्स पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है ।