आपको बता दे कितने पुलिस अधीक्षक श्री श्री अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की संतोष डेहरिया नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा जी के मार्गदर्शन में कुठला थाना पुलिस को दो-दिन पहले हूए अंधा हत्या काण्ड के आरोपीयों को पकड़ने में बड़ी कामयाबी मिली है
मुखबिर की सूचना पर कुछ अहम सुराग हासिल होने पर सुरागों के आधार पर जांच की गई तो ज्ञात हुआ कि चूना भट्ठा में करने काम करने वाले मजदूरों की शाख, गांठ सामने आने पर संदेही आशीष सिंह ठाकुर विनोद सिंह गोलू सुमन सिंह से कडी पूछताछ करने पर आशीष सिंह द्वारा अपने अन्य साथी के साथ विनोद सिंह रणजीत सिंह सुमन सिंह के साथ घटना घटित करना स्वीकार और आरोपी को मालूम था कि बुधवार को मजदूरों की मजदूरी की पेमेंट किया जाता है इसका एक हिस्सा गुरुवार को भी वितरण किया जाता है इसी वजह से आरोपीगंज गुरुवार की राह घटना अंजाम दिया आरोपी के अनुसार रात को योयोजनाबद्भ तरीके से चोरी की नीयत से सिम को ऑनलाइन कंपनी ऑफिस पहुंचे ऑफिस का कमरा मृतक के रहस्य के रूप में उपयोग किया जाता था आशीष द्वारा बाउंड्री कूदकर घर में घुस ने पर आहट पाकर सोते हुए कंपनी मेनेजर नींद खुलने के कारण हांथापाई हुई मैनेजर के जान बचाकर भागने पर आशीष द्वारा सर पर डंडे से वार दिया एवं गले से लाकर की चाबी निकाल कर लाकर से ताला खोलकर रूपये निकालने के बाद फिर लाकर बंद कर दिया गया उसके बाद शंभू विश्वकर्मा को तकिया के माध्यम से दम घोट कर हत्या कर दी गई हत्या के साक्षय
छिपाने के के लिए लाश को कंबल में लपेटकर भट्ठे में में डाल दिया इसके बाद लुटे हुए रूपयों का बटवारा होता कि पुलिस ने आरोपियों को अपनी हिरासत में ले लिया आरोपी और रंजीत सिंह दोनों सगे भाई हैं इनकी मां ब्रिज रानी को घटना की पूरी जानकारी थी धारा 120 के तहत ब्रज रानी को भी आरोपी बनाया गया है विनोद पास तीजोड़ी की चाबी कुछ पैसे एवं आशीष के पास से 60000 रूपए नगद हिसाब का रजिस्टर एवं गोलू अपनी मां को ₹20000 दिया था जो जप्त होना शेष है । आरोपी के नाम इस प्रकार हैं आशीष सिंह ठाकुर पिता देवी सिंह ठाकुर उम्र 28 वर्ष विनोद सिंह ठाकुर पिता ज्ञान सिंह ठाकुर उम्र 35 वर्ष रणजीत सिंह ठाकुर पिता देवी सिंह ठाकुर उम्र 24 वर्ष सनम सिंह ठाकुर पिता वीरेंद्र सिंह 19 वर्ष सभी आरोपी कक्ष में निवासी थाना कोटा जिला कटनी के हैं
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरीया , नगर पुलिस अधीक्षक श्री ख्याति मिश्रा थाना प्रभारी कुठाला अभिषेक चौबे उप निरीक्षक विनोद सिंह सहायक रवि कुमार प्रधान रक्षक रामेश्वर सिंह अजय यादव नरेंद्र पटेल शिव शंकर दुबे ताहिर खान राहुल मिश्रा सुनील पांडे भगवत चौधरी और रक्षक पुष्पेंद्र त्रिपाठी मनोज सिंह राजपूत सत्येंद्र सिंह आशुतोष यादव विजय प्रजापति हरसुल मिश्रा मंसूर हुसैन आज की महत्वपूर्ण भूमिका रही
कटनी से ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट