*Dumka se Dipu Bhandari*
*पुलिस की गिरफ्त में डायन प्रताड़ना के आरोपी*
रामगढ़ थाना की पुलिस ने महिला के साथ मारपीट तथा डायन प्रताड़ना के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में महालाल हांसदा, परगना हांसदा तथा मंगल हांसदा शामिल है. तीनों आरोपी रामगढ़ थाना क्षेत्र के नौखेता पंचायत के जियाथर गांव के निवासी हैं. तीनों आरोपियों के विरुद्ध दिनांक 6 फरवरी 2024 को जियाथर की ही बाहा हांसदा ने डायन कह कर मारपीट करने की प्राथमिक 13/2024 के तहत दर्ज कराई थी. गिरफ्तार आरोपी वादी बाहा हांसदा के चचेरे भाई हैं. वहां हरदा के अनुसार वह अपने पिता के घर में रहती है. उसके पिता की संपत्ति पर कब्जा करने की नीयत से आरोपी उसे डायन करार देकर गांव से भागना चाहते हैं. सभी आरोपी पिछले लगभग चार महीने से फरार चल रहे थे. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सभी आरोपी रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिंदुरिया- धरमपुर बाजार में घूम रहे हैं. सूचना पाकर एएसआई अशोक कुमार चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी शशिकांत साहू के अनुसार गिरफ्तार तीनों आरोपियों की मेडिकल जांच कराकर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.