![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
आज दिनांक 19.06.2024 को श्री नरेंद्र मोदी, माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार के आगमन पश्चात, गया एयरपोर्ट पर वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, गया के द्वारा उनका स्वागत किया गया। गया पुलिस के अटल समर्पण से ये दौरा सामंजस्यपूर्ण वातावरण एवं अचूक सुरक्षा व्यवस्था के बीच सफलतापूर्वक संपन्न की गई।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज