Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेजोधपुर ताज़ा ख़बरेंराजस्थान

साइकिल से यात्रा कर नन्दवान का प्रेम पटेल पहुँचा केदारनाथ धाम

साइकिल से यात्रा कर नन्दवान का प्रेम पटेल पहुँचा केदारनाथ धाम

जोधपुर IIलुणीII उपखण्ड के नन्दवान गांव से प्रेम पटेल ने 14 मई से साइकिल से यात्रा की शुरुआत की थी । प्रेम पटेल साइकिल से कर रहे चार धाम यात्रा में नागौर , सुजानगढ़ , सालासर , झुंझुनूं , रोहतक , रुड़की , हरिद्वार सोनप्रयाग होते हुये गौरीकुंड से केदारनाथ पहुँचे और साइकिल के साथ बाबा के दर्शन कर के पूरे प्रदेशवासियों के लिये मंगलकामना की। केदारनाथ दर्शन के बाद बद्रीनाथ , गंगोत्री , व यमनोत्री के दर्शन के बाद भगवान श्री राम मंदिर अयोध्या साइकिल से दर्शन करने निकलेंगे। प्रेम ने बताया कि रास्ते मे जो कठिनाइया आई उस का सामना किया और हर जगह लोगों ने मदद की , हर कोई बहुत प्रेम से मुझसे मिलता था और मदद करता था । हालांकि भगवान भोलेनाथ के प्रति आस्था ने इस सफर को भी आसान कर दिया और इस कठिन सफर (केदारनाथ पैदल पथ 22km) को भी पार कर दिया । प्रेम के मुताबिक केदारनाथ धाम यात्रा के दौरान कई कठिनाइयां आई , लेकिन सब का सामना करते गये , प्रेम ने कहा कि अगर आप किसी यात्रा पर निकलते हो तो कठिनाइयां आएंगी उन्हें पार करके ही मंजिल पर पहुँचा जा सकता है । समाज सेवक सुमेर बेनीवाल ने बताया कि इस यात्रा के दौरान समस्त ग्रामवासियों तथा आमजन के साथ ही उत्तराखंड कैडर के IAS ऑफिसर डॉक्टर आशीष कुमार चौहान का पूरा सहयोग रहा । इसी के साथ अपने यंगर को यह सन्देश देना चाहता हूं कि देश को हरा भरा रखे और स्वस्थ रखे व पेड़ पौधों को बचाना है । अपने भारत को स्वस्थ रखना है । प्रेम पटेल ने कहा कि हमारे राजस्थान में पेड़-पौधे बहुत कम है जिस के कारण इतनी भीषण गर्मी पड़ रही है अगर प्रत्येक व्यक्ति बारिश के समय कम से कम 10 पौधे लगाता हैं तो हमारा राजस्थान हरा भरा हो जायेगा और गर्मी से राहत मिल जायेगी ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!