
महाराष्ट्र की सरकार ने प्रमुख स्वास्थ्य बीमा योजना एमजेपीजेएवाई मे बदलाव कर अब प्रति परिवार इस योजना के अंतर्गत पांच लाख रूपय तक की स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने जा रही है। एमजेपीजेएवाई मे अब तक प्रति परिवार डेढ़ लाख रूपय का ही लाभ मिलता था। अब इसे बढ़ाकर पांच लाख रूपय प्रति परिवार करने जा रही है। इस नई योजना की शूरूआत 01 जुलाई 2024 की जायेगी।