रायपुर/आरंग /राहुल सेन
देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में तीसरी बार NDA सरकार बनने के बाद जनकल्याणकारी कार्य निरंतर जारी हैं। आज देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित किसान सम्मान सम्मेलन में शामिल होकर रिमोट का बटन दबाकर देश के 9.26 करोड़ किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि जारी की। आरंग कृषि विभाग कार्यालय में आरंग विधायक गुरु श्री खुशवंत साहेब जी उपस्थित होकर वर्चुअल माध्यम से किसान सम्मान सम्मलेन का साक्षी बने।
गुरु श्री खुशवंत साहेब जी विधायक आरंग विधानसभा क्षेत्र ने कहा कि आज सभी किसान भाई-बहनों के लिए खुशी का दिन हैं। आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किसान सम्मान निधि की तीसरी किश्त के तहत 20 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि ट्रांसफर की हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की जनकल्याणकारी योजनाओं से देश का आज हर वर्ग और हर नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी का ध्येय “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास” हर जगह-हर घड़ी परीलक्षित हो रही हैं। विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने कृषि विभाग कार्यालय में उपस्थित सभी किसानों को किसान सम्मान निधि की राशि प्राप्त होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
इस अवसर पर प्रमुख रुप से अधिकारी,कर्मचारी,वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी, किसान गण उपस्थित थे।