कुचामन सिटी के समीपवर्ती ग्राम पंचायत अङकसर मे मंगलवार को निर्जला एकादशी के अवसर पर श्री राम गौ शाला में पंडित श्री हरिशंकर दाधीच ने मनरेगा श्रमिको एवं गणमान्य लोगों के साथ श्री राम गौ शाला पहुँचकर निर्जला एकादशी पर्व नारायण संकिर्तन करते हुए धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों व राहगीरों को ठंडा गुलाब शर्बत पिलाया गया। पंडित दाधीच ने श्रमिकों को बताया कि निर्जला एकादशी का व्रत रखने से समस्त पापों का नाश होता ओर इस दिन गायों की सेवा करने से मन वाणी, काया से किए गए पापों का शामन होता है। इस मौके पर मनरेगा मैट श्रमिकों सहित पुष्पा देवी रेखा शर्मा कैलाश शर्मा कनक शर्मा नेहा उतम अमरचंद कादिया बोदू कुमावत सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।