Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंबेतुलमध्यप्रदेश

बैतूल जे एच कालेज में घुसकर प्रोफेसर पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, एस पी ने कहा एनएसए और जिला बदर की कारवाई होगी

 

बैतूल:- बैतूल में जयवंती हाक्सर शासकीय कालेज में शुक्रवार दोपहर में घुसकर बदमाशों ने प्रोफेसर पर लाठी, रॉड और धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक फरार है, पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ एनएसए और जिला बदर की कारवाई भी की जा रही है,

इधर जानलेवा हमले में घायल संस्कृत विषय के सहायक प्राध्यापक नीरज धाकड़ को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद देर रात भोपाल रेफर कर दिया गया। जानलेवा हमले में उनके दोनों हाथ, कमर, पैर, सर और आंख के पास साइनस में फ्रैक्चर आया है। मारपीट का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा है पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया ने बताया कि पांच आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं, एक की तलाश की जा रही है। कालेज प्रबंधन के साथ आज बैठक की गई है जिसमें सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई है,

उल्लेखनीय है कि जेएच कालेज में पदस्थ संस्कृत विषय के प्रोफेसर नीरज धाकड़ अपने विभाग में कार्य कर रहे थे। इसी दौरान अन्नू ठाकुर नाम का युवक अपने कुछ साथियों के साथ आया और धारदार हथियार से उन पर वार कर दिए। गंभीर चोट पहुंचाने के बाद सभी भाग निकले। घायल प्रोफेसर को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें भोपाल के अस्पताल रेफर कर दिया गया है,कालेज प्राचार्य डा विजेता चौबे ने बताया कि प्रोफेसर और अन्नू ठाकुर का कोई विवाद है। शुक्रवार को जब वे अपने विभाग में काम कर रहे थे तभी उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। इस मामले को लेकर एबीवीपी ने भी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!