
👉 लोकेशन: बरबीघा बिहार शरीफ..
👉 जिला :शेखपुरा…
👉 रिपोर्टर: तरुण कुमार( बरबीघा )..
👉 बरबीघा / बिहार शरीफ मुख्य सड़क मार्ग : प्रशिक्षु दारोगा को टक्कर मार दी : शेखपुरा जिले के बरबीघा में गुरुवार की देर बरबीघा बिहार शरीफ मुख्य सड़क मार्ग पर मिशन थाना क्षेत्र के टाउन हाई स्कूल के पास एक तेज रफ्तार पिकअप ने प्रशिक्षु दारोगा को टक्कर मार दी. जिससे प्रशिक्षु दरोगा जख्मी हो
गए. प्रशिक्षण दरोगा की पहचान गया जिले के वजीरगंज थाना के फतेहपुर गांव के निवासी रवि रोशन के रूप में की गई है.
👉 बताते चले की प्रसिद्ध दरोगा जख्मी होने के बाद उनके सहयोगियों ने उन्हें रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया। जहां उनकी
हालत काफी गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बेहोशी की हालत में पटना रेफर कर दिया। उनका इलाज एक निजी अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है।
👉 वाहन चेकिंग के दौरान हुआ था हादसा.
आपको बता दे की मिशन थाना अध्यक्ष बालमुकुंद राय ने बताया कि गुरुवार की देर रात रवि रोशन वाहन चेकिंग अभियान में थाने में एएसआई अभिषेक कुमार के साथ निकले थे। जहां बरबीघा बिहार शरीफ मुख सड़क पर मार्ग पर चेकिंग अभियान के दौरान बिहार शरीफ की ओर से आ रही एक तेज पिकअप इन्हें कुचलते हुए आगे बढ़ गया।
👉 बताते चले कि इसके बाद पिकअप वाहन चालक को बरबीघा शहर के एक पेट्रोल पंप के निकट छोड़कर फरार हो गया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस में वाहन को जप्त कर लिया है। जिसके ऊपर खाली कैरेट लगा हुआ मिला था। वहां नालंदा जिले के सारे गांव का बताया जा रहा है। फिलहाल घायल की हालत गंभीर बनी हुई बताई जा रही है।
👉 इसे भी पढ़ें : नालंदा में संगदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत मायके वालों ने पीट-पीट कर हत्या का लगाया आरोप, कहां पैसे की कर रहे थे डिमांड