
*जिला जनसंपर्क कार्यालय सतना*
*समाचार*
*सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की संख्या नहीं बढ़ने दें, निराकरण पर करें फोकस*
*कलेक्टर मैहर की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक संपन्न*
सतना 12 जून 2024/कलेक्टर मैहर रानी बाटड की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार मैहर समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा सहित आगामी दिवसों में आयोजित होने वाले शासकीय कार्यक्रमों की कार्ययोजना पर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभागों में सीएम हेल्पलाईन की
लंबित शिकायतों के निराकरण पर विशेष ध्यान दें। शिकायतों की संख्या में वृद्वि नहीं होने दें, निराकरण की गति बढ़ायें। कलेक्टर ने लंबित प्रकरणों की स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को अपने विभागों से संबंधित लंबित प्रकरणों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह, एसडीएम अमरपाटन आरती यादव, एसडीएम रामनगर डॉ आरती सिंह, डीपीओ सौरभ सिंह एवं सभी विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर रानी बाटड ने जनसुनवाई में प्राप्त होने वाली शिकायतो की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभाग लंबित शिकायतो का दुगनी रफ्तार से निराकरण करें। शिकायतों को शिकायतकर्ता की सहमति से बंद कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर बाटड ने कहा कि जिले की उचित मूल्य की जिन दुकानों में सूचना पटल नहीं लगाया गया है। उन दुकानों में सूचना पटल लगवायें। जिसमें दुकान खुलने का
दिन, समय, समिति का नाम, मोबाइल नंबर, सरपंच, सचिव, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और पटवारी का नाम मोबाइल नंबर अवश्य रूप से अंकित रहना चाहिए। इसी तरह सभी शासकीय विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्रों के बाहर सूचना पटल लगा होना चाहिए। जिसमे भोजन का मेन्यू, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका का नाम और मोबाइल नंबर अंकित होना आवश्यक है।
कलेक्टर ने ने कहा कि जिले के जल स्त्रोतों नदी, तालाब, कुएं, बावड़ी तथा अन्य जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुर्नजीवन के लिए 5 से 16 जून तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।। अभियान के दौरान जल स्त्रोतों के आसपास से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जायें। जिले में अभियान के दौरान जल स्रोतों के संरक्षण, जीर्णोद्धार व उन्नयन कार्यक्रम की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करें। बैठक में मैहर जिले के
तीनों ब्लाक में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत किए जा रहे तालाब, पोखर, बावड़ियों और कुएं की साफ सफाई और जीर्णोद्धार के कार्यों समीक्षा की गई। साथ ही 21 जून को पौधारोपण करने के लिए सभी विभागो को निर्देशित किया गया। कलेक्टर श्रीमती बाटड ने कहा की प्रत्येक ब्लाक में पौधारोपण किया जाना है। जिसमे नगरीय निकाय को 25 हजार और ग्रामीण निकाय को 1 लाख पौधारोपण
करना है। जिसके लिए जगह का चयन और पौधों की प्रजाति का निर्धारण पूर्व से कर लें। उन्होने मुख्यतः शासकीय विद्यालय, भवन, शासकीय कार्यालय में पौधारोपण करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि नर्सरी में पौधे की बुकिंग कर उपलब्धता सुनिश्चित कर लें और
पौधरोपण की कार्ययोजना का निर्धारण बरसात के पहले कर लें। कलेक्टर ने कहा कि तालाब के गहरीकरण से निकलने वाली मिट्टी किसानों को खेतो में उपयोग करने के लिए जरूरत अनुसार दी जाये। 21 जून को प्रातः 6 बजे से योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में तीनो ब्लाक के सभी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी की उपस्थिति अनिवार्य होगी।
——–1
*जल गंगा संवर्धन अभियानः गढऊ तालाब से हटाया गया अतिक्रमण*
सतना 12 जून 2024/राज्य शासन द्वारा संचालित जल गंगा अभियान के तहत जिले की जल संरचनाओं के संवर्धन-संरक्षण की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। अभियान के माध्यम से जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है। अभियान के तहत
नदी, तालाब, बावड़ियों, चेक डैम, नालों की साफ सफाई का कार्य को जनभागीदारी से किया जा रहा है। साथ ही जलस्त्रोतों की भूमि पर वर्षों से किये गये अतिक्रमण को हटाने की भी कार्यवाही की जा रही है। जल गंगा संवर्धन अभियान की कड़ी में बुधवार को अमरपाटन नगर परिषद के वार्ड क्रमांक स्थित 6 गढऊ तालाब में अतिक्रमण हटाने का कार्यवाही नगर परिषद द्वारा की गई। तालाब की मेंड़ पर
निर्मित की संरचनाओं एवं झोपड़ियों को जेसीबी मशीन के द्वारा ध्वस्त कर जमीन को खाली कराया गया। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक की गई। अतिक्रमण हटाने का कार्य सीएमओ सुषमा मिश्रा के नेतृत्व में तथा वार्ड पार्षद, नगर परिषद कर्मचारी जितेंद्र तिवारी, सरमनलाल साकेत, विकाश त्रिपाठी, मृत्युंजय पटेल, लवकुश एवं संविदाकारो की जन भागीदारी के साथ किया गया।
——–2
*समीक्षा बैठक स्थगित*
सतना 12 जून 2024/नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी द्वारा रैगांव विधानसभा क्षेत्र में शासन की फ्लेगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन एवं निर्माण कार्यों के संबंध में 13 जून को ली जाने वाली समीक्षा बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गई है।
———-3
*कलेक्टर मैहर की समझाईस पर स्वेच्छा से हटाया गया सुखऊआ तालाब का अतिक्रमण*
सतना 12 जून 2024/राज्य शासन के निर्देशानुसार जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों में 5 जून से 16 जून गंगा दशहरा तक जलस्त्रोतों तथा नदी, तालाबों, कुओं, बावड़ी तथा अन्य जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन का अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को नगर पालिका मैहर के वार्ड क्रमांक 20 के सुखऊआ तालाब में जल गंगा संवर्धन अभियान
की गतिविधियों का कलेक्टर मैहर रानी बाटड द्वारा निरीक्षण किया गया। अभियान की गतिविधियों के संचालन में एवं तालाब के सफाई के कार्य में तालाब की भूमि पर किया गया अतिक्रमण बाधक बन रहा था। जिस पर कलेक्टर मैहर रानी बाटड ने रहवासियों से चर्चा करते हुये अतिक्रमण हटाने की समझाईस दी। कलेक्टर की समझाईस पर अतिक्रमणकारियों ने स्वेच्छा से तालाब की भूमि पर वर्षों से
किये गये अतिक्रमण को हटा लिया। इस मौके पर सीएमओ लालजी ताम्रकार, संतोष सोनी, रेखा जयप्रकाश, जितेंद्र पांडये, नरेश चौधरी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं सदस्य उपस्थित रहें। कलेक्टर के मार्गदर्शन में चलाये गये अतिक्रमण अभियान में तालाब के चारों तरफ की 20-20 फिट जमीन को खाली कराया गया है।
——–4
*जनभागीदारी से झिगोंदर में तालाब निर्माण के लिये किया जा रहा श्रमदान*
सतना 12 जून 2024/प्रदेश सरकार द्वारा 5 जून से 16 जून तक के संपूर्ण पखवाड़ा को जल संरक्षण एवं संवर्धन के रूप में मनाने के लिये गये निर्णय के अनुसार जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के माध्यम से जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है। अभियान के तहत नदी, तालाब, चेक डैम, नालों की साफ सफाई के कार्य को जनभागीदारी से किया जा रहा है।
जल गंगा संवर्धन अभियान के समर्थन में बुधवार को नागौद विकासखंड के ग्राम झिगोंदर में कंदहली टोला में तालाब निर्माण का कार्य किया जा रहा है। तालाब निर्माण स्थल के आसपास के रहवासियों द्वारा निर्माण कार्य में जनभागीदारी निभाते हुये श्रमदान भी किया जा रहा है। अभियान की कड़ी में ग्राम झिगोंदर के कूपों की भी सफाई का कार्य कराया गया। अनुपयोगी कूपों में जमा मिट्टी, गाद और कूप की दीवालों पर उगी हुई वनस्पतियों को उखाड़कर कूप की सफाई की गई। इसके अलावा कूप की टूटी-फूटी जगत का भी नये सिरे से मरम्मत की गई है।
———5
*जल गंगा संवर्धन अभियानः वर्षा जल संरक्षित करने गरबधा में किया जा रहा तालाब निर्माण*
सतना 12 जून 2024/जल-गंगा संवर्धन अभियान में प्रदेश के प्रत्येक जिले में नदी, तालाबों, चैकडेम पुरानी बावड़ियों की जन सहयोग से साफ-सफाई तथा जल संरचनाओं के पुनर्जीवन का महाभियान सम्पूर्ण प्रदेश में जारी है। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत प्रत्येक जिले में जल देने वाली संरचनाओं को पुनर्जीवित करने एवं वर्षा जल को संरक्षित करने के लिये आवश्यक निर्माण का कार्य कराये जा रहे हैं।
अभियान के तहत विकासखंड अमरपाटन के ग्राम गरबधा में तालाब का निर्माण किया जा रहा है। तालाब निर्माण में स्थानीय प्रतिनिधि और ग्रामीणजन भी सहयोग कर रहें है। गवर्धा तालाब के निर्माण का कार्य अभी प्रगति पर है। ग्रामीणवासियों का कहना है कि तालाब बन जाने पानी की कमी दूर होगी। साथ ही आस-पास के जलस्त्रोतों में पानी का स्तर बना रहेगा।
——-6
*जल संरक्षण के लिये मौहरिया में बनाया जा रहा स्टाप डैम*
सतना 12 जून 2024/राज्य शासन के निर्देशानुसार जिलेभर में जल गंगा संवर्धन अभियान 5 जून से 16 जून तक चलाया जा रहा है। शासकीय विभागों, स्वयंसेवी संस्थाएं एवं आमजनों के सहयोग से अभियान के तहत जल स्रोतों की साफ-सफाई, तालाबों के गहरीकरण, घाटों की सफाई सहित जल संवर्धन और संरक्षण के कार्य किया जा रहा है। अभियान के माध्यम से विकासखंड अमरपाटन के ग्राम
मौहरिया में स्टॉप डैम बनाया जा रहा है। जिसमे स्थानीय नागरिकों ने बड़े ही उत्साह के साथ श्रमदान कर जल संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया। ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों, सचिव, रोजगार सहायक एवं ग्राम वासियों की जन सहयोग से स्थानीय नागरिकों ने बड़े ही उत्साह के साथ श्रम दान कर स्टाम डैम के निर्माण कार्य में श्रमदान किया।
——–7
*महतैन तालाब का किया जा रहा जीर्णोद्धार*
सतना 12 जून 2024/जिले भर में जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र के सभी परंपरागत जल स्त्रोतों की साफ-सफाई और जीर्णोद्धार किया जा रहा है। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जल संरक्षण के कार्य कराये जा रहे हैं। अभियान की कड़ी में नागौद जनपद अंतर्गत महतैन तालाब का वर्षा पूर्व जीर्णोद्धार किया जा रहा है। बुधवार को अभियान की गतिविधियां
संचालित कर तालाब संरक्षण के लिये चारो तरफ पिचिंग का कार्य किया गया। पंचायत के कर्मचारियों द्वारा स्थानीय प्रतिनिधियों तथा आमजनों को अभियान से जोड़ने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया गया। साथ जल संरक्षण के बारे में भी जानकारी दी गई।
——–8
*जल गंगा संवर्धन अभियान से मेदनीपुर के स्टॉपडैम का किया जा रहा जीर्णोद्वार*
सतना 12 जून 2024/जिले भर में जल गंगा संवर्धन अभियान 5 जून से 16 जून तक चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा योजना से तालाब, बावड़ी, स्टाप डैम जैसे जल स्त्रोतों की साफ-सफाई और जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है। तालाबों के गहरीकरण और इनकी पाल को मजबूत करने का भी कार्य किया जा रहा है। साथ ही बारिश के मौसम में तेज जल प्रवाह के कारण
ध्वस्त हो चुकी संरचनाओं की मरम्मत भी की जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को जनपद सोहावल के मेदनीपुर के स्टॉपडैम की मरम्मत का कार्य शुरु किया गया है। स्टॉपडैम के बेस, गेट एवं आवश्यक निर्माण कार्यों को चिन्हित करते हुये मरम्मतीकरण का कार्य किया गया। इस कार्य में स्थानीयजनों द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है। इसी प्रकार अभियान की कड़ी में पड़रिया के तालाब की मेड़ बांधने का कार्य किया गया। इसके अलाव ग्राम टेगना में नाली सफाई एवं सोक रिचार्ज पिट की सफाई के लिये स्थानीयजनों द्वारा श्रमदान किया गया।
———9
*शासकीय स्कूल की भूमि से हटाया गया अतिक्रमण*
सतना 12 जून 2024/कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशन में शासकीय विद्यालय कृपालपुर की भूमि पर किये गये अतिक्रमण का हटाया गया। विद्यालय की भूमि पर अतिक्रमणकारियों ने बाड़ी लगाकर और अस्थायी निर्माण कार्य कराकर अतिक्रमण कर रखा था। जिस पर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुये बुधवार को अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये अतिक्रमणकारियों द्वारा विद्यालय की भूमि पर किये गये अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही तहसीलदार सौरभ मिश्रा के नेतृत्व में की गई।
———10
*अतिवर्षा एवं बाढ़ की स्थिति की सूचनायें कंट्रोल रुम को दी जा सकेंगी*
*जिला स्तरीय कंट्रोल रुम का दूरभाष क्रमांक 07672-223211*
सतना 12 जून 2024/जिले में अतिवर्षा एवं बाढ़ की स्थिति संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिये जिला स्तरीय कंट्रोल रुम 15 जून
से 30 सितंबर तक निरंतर कार्यरत रहेगा। कंट्रोल रुम के दूरभाष क्रमांक 07672-223211 पर अतिवर्षा एवं बाढ़ की सूचना दी जा सकेगी। यह कंट्रोल रुम कलेक्ट्रेट भवन के प्रथम तल पर कक्ष क्रमांक एफ-19 में स्थापित कर तीन पालियों में संचालित होगा।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा द्वारा जारी आदेशानुसार डिप्टी कलेक्टर गोविंद सोनी को जिला स्तरीय कंट्रोल रुम का प्रभारी
एवं अधीक्षक भू-अभिलेख मुन्नालाल तिवारी को सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक की प्रथम पाली में उप स्वच्छता पर्यवेक्षक अमित गुप्ता, पंप अंटेंडेंट संदीप दहायक एवं महेश कुमार अहिरवार की ड्यूटी लगाई गई है। जारी आदेशानुसार दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक की द्वितीय पाली में सहायक ग्रेड-3 मोहम्मद सलमान, उप स्वच्छता पर्यवेक्षक सुनील
चौरसिया, भृत्य रामाश्रय मिश्रा तथा रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे की तृतीय पाली में सचिव हरिमोहन शुक्ल, सहायक ग्रेड 3 दिलीप निगम और भृत्य रामबहोरी की तैनाती की गई है। कंट्रोल रुम की ड्यूटी में तैनात सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि दूरभाष पर अतिवर्षा एवं बाढ़ के संबंध में प्राप्त सूचनाओं को विवरण सहित रजिस्टर में संधारित करना सुनिश्चित करेंगे। सूचना प्राप्त होने की
जानकारी प्रभारी अधिकारी को देंगे तथा प्रतिदिन की गई कार्यवाही से प्रभारी अधिकारी राहत शाखा को अवगत करायेंगे। अधिकारियों द्वारा समय-समय पर कंट्रोल रुम का औचक निरीक्षण किया जायेगा। अनुपस्थित रहने एवं विलंब की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
———11
*पोलियो दिवस 23 जून को नौनिहालों को दो बूँद ज़िंदगी की अवश्य पिलायें- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल*
सतना 12 जून 2024/उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि प्रदेश वर्ष 2008 से आज तक पोलियो मुक्त बना हुआ है। उन्होंने सभी नागरिकों और अभिभावकों द्वारा पोलियो से इस लड़ाई में प्राप्त सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत पोलियो मुक्त है। लेकिन पोलियो अभी भी पड़ोसी देशों में है और फिर लौट सकता है। उप मुख्यमंत्री ने प्रदेश के समस्त नागरिकों,
अभिभावकों से अपील की है कि अपने नौनिहालों की सुरक्षा में कोई चूक न होने देन, पोलियो दिवस 23 जून को दो बूँद ज़िंदगी की अवश्य दिलायें।
उल्लेखनीय है कि बच्चों को डबल सुरक्षा देने की दृष्टि से रविवार 23 जून 2024 को, प्रदेश के समस्त जिलों में, 0 से 5 वर्ष के बच्चों को, दो बूंद जिन्दगी की, देने की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं।
——–12
*लोकसभा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी 30 दिवस के अंदर प्रस्तुत करें व्यय लेखा*
सतना 12 जून 2024/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 78 के अनुसार चुनाव परिणाम की घोषणा हो जाने के उपरांत 30 दिवस के अंदर निर्वाचन व्यय लेखा के बिल, व्हाउचर की मूल प्रति जिला निर्वाचन कार्यालय का उपलब्ध करानी होगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने लोकसभा निर्वाचन 2024 में संसदीय क्षेत्र क्रमांक 9 सतना से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को 4 जुलाई को शाम 5 बजे तक व्यय लेखा की मूल प्रति, जारी समस्त अनुमतियां, शपथ पत्र, अपडेटेड बैंक पासबुक, स्टेटमेंट की फोटोकॉपी की हस्ताक्षरित प्रति जिला निर्वाचन कार्यालय सतना को उपलब्ध कराने के लिये कहा है। इस संबंध में अंतिम
तारीख के पहले 27 जून को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अभ्यर्थियों, उनके लेखा अभिकर्ताओं एवं व्यय लेखा प्राप्त करने में संलग्न कार्मिकों की प्रशिक्षण बैठक आयोजित की गई है। इसी प्रकार 30 जून को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लेखा समाधान की बैठक आयोजित की गई है। संबंधितों से बैठक में उपस्थित रहने की अपेक्षा की गई है।
———13
*जिला सैनिक कल्याण अधिकारी की मासिक बैठक आज*
सतना 12 जून 2024/जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि भूतपूर्व सैनिकों/विधवाओं/आश्रितों को कल्याणार्थ जानकारी देने के लिए 13 जून को प्रातः 11 बजे से जिला सैनिक कल्याण कार्यालय जवाहर नगर सतना परिसर में सम्मेलन आयोजित किया गया है। सम्मेलन में सभी भूतपूर्व सैनिकों/विधवाओं/आश्रितों की समस्याओं का सुना जायेगा एवं उनका निराकरण भी किया जायेगा।
——-14
*खेतों को उपजाऊ बनाने नदी, तालाब की गाद एवं मिट्टी किसानों को बिना रॉयल्टी निःशुल्क मिलेगी*
सतना 12 जून 2024/मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये हैं कि खेतों को उपजाऊ बनाने नदी, तालाब एवं कुएं की गाद एवं मिट्टी किसानों को बिना रॉयल्टी की निःशुल्क मिलेगी।
सम्पूर्ण प्रदेश में नदी, तालाब एवं कुए से निकलने वाली गाद एवं मिट्टी को किसान अपने खेतों को उपजाऊ बनाने तथा समतल करने के लिए इसका परिवहन बिना रॉयल्टी के निःशुल्क कर सकेंगे। नदी, तालाब व कुंए से निकाली गई गाद एवं मिट्टी का उपयोग व्यवसायिक प्रयोजन के लिए नहीं किया जा सकेगा।
मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम 1996 के अनुसार नदी, तालाब, कुंए से निकाली गई गाद या मिट्टी की यदि किसानों को गैर व्यवसायिक प्रयोजनों के लिए आवश्यकता है, तो उनके आवेदन पर संबंधित शासकीय विभाग द्वारा गाद या मिट्टी को परिवहन करने की अनुमति दी जाएगी। इसके परिवहन के लिए किसानों को ना तो कोई रॉयल्टी देना होगा और ना ही परिवहन अनुज्ञा की आवश्यकता होगी। जल गंगा
संवर्धन अभियान के अंतर्गत जिले में नदियों, तालाबों एवं कुंओं की सफाई के दौरान निकलने वाली गाद या मिट्टी का उपयोग खेतों को उपजाऊ बनाने के लिए किसान परिवहन कर सकते हैं। इसका उन्हें कोई शुल्क नहीं देना होगा।
++++++15