👉 रिपोर्टर: तरुण कुमारसिंह.
👉 लोकेशन:शेखपुरा जिला…
👉 शेखपुरा/ भीषण गर्मी : शेखपुरा के जिला वासियों को गर्मी से राहत पाने की उम्मीद फिलहाल पूरी तरह होती नहीं देख पा रही है. पिछले दो दिनों तकझुलसने वाली गर्मी पड़ रही है.जिसके चलते सोमवार को स्कूल खोलते ही विद्यालय पहुंचे दर्जनों छात्र-छात्राओं की तबीयत भी बिगड़ गई थी. इसके बाद राज सरकार के निर्देश पर आनंन फानन में सभी शिक्षण संस्थान 12 जून तक बंद कर दिए गए हैं। वहीं मंगलवार को जिले में भीषण लू चली। भीषण गर्मी और उमस के चलते मंगलवार को शेखपुरा स्टेशन स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के डायट भवन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे दो प्रशिक्षण शिक्षक बेहोश होकर गिर पड़े।
बताते चले की जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के डाइट में बुनियादी तीन का ६ दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसमें लखीसराय जिले के बडहिया, हलसी व चानन प्रखंड के कल 156 प्रशिक्षकों ने भाग लिया था। जिससे ट्रेनिंग के दौरान अधिक गर्मी पड़ने के कारण प्रशिक्षु शिक्षक सुनील कुमार प्राथमिक विद्यालय कचहरी टोलागोपालपुर,चानन एवं विशाखा पटेल मध्य विद्यालय, शहजादपुर, बडहिया की शिक्षिका बेहोश होकर गिर पड़ी। वही शिखा पटेल को पानी छिड़काव कर संस्थान से ओआरएस और ग्लूकोज का घोल
पिलाया गया। जो अभी सामान्य स्थिति में है। इस संबंध में संस्थान के प्रभारी व्याख्याता डॉक्टर रीना कुमारी ने बताया कि बिशन गर्मी होने के कारण इस तरह की घटना घट रही है। वहीं अब जिले में पढ़ रही भीषण गर्मी और उमस को देखते हुए डाइट में चल रहे प्रशिक्षु शिक्षकों का ६ दिवसीय प्रशिक्षण को तत्काल निर्देशक एससीईआरटी महेंद्रु पटना के आदेश के आलोक में दिनांक 11 जून से 15 जून तक स्थगित किया गया है.