ओवरटेक के चक्कर में कार पलटी, पति-पत्नी सहित तीन जनों का बुरा हाल।
पाली शहर के निकटवर्ती बागडि़या गांव के समीप मंगलवार सुबह ओवरटेक के चक्कर में एक कार सड़क किनारे पलट गई। हादसे में कार में सवार पति-पत्नी व एक बालक घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें भर्ती कर उपचार किया।जानकारी के अनुसार भांगेसर गांव निवासी नेमाराम पुत्र पूनाराम पालीवाल अपनी पत्नी रेखा और भाई वीरेन्द्र के साथ कार में सवार होकर पाली आ रहे थे। इस दौरान बागियाड़ा गांव के समीप एक ट्रैक्टर व बाइक को ओवरटेक करने के चक्कर में उनकी कार असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में तीनों घायल हो गए। उन्हें एम्बुलेंस की सहायता से पाली के बांगड़ अस्पताल स्थित ट्रोमा सेंटर लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें भर्ती कर उपचार किया।मकान का सौदा तय करने पाली आ रहे थे
घायल नेमाराम ने बताया कि वह उड़ीसा में मिठाई की दुकान चलाता है। कुछ दिन पहले ही गांव आया था। पाली के राजेन्द्र नगर में मकान खरीदने का सौदा तय किया था। मकान दिखाने पत्नी और भाई को लेकर पाली आ रहा था। इस दौरान बागडि़या गांव के निकट हादसा हो गया।