कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में सपा भाजपा में दावेदारों की होड़ लगी है फिलहाल कटेहरी विधानसभा सपा की सीट रही है यहां से कद्दावर नेता श्री लाल जी बर्मा सपा से विधायक थे लेकिन उनको समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय श्री अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा प्रत्याशी बनाया और श्री लाल जी बर्मा चुनाव जीत गए इस लिए कटेहरी विधानसभा की सीट खाली है और उपचुनाव होना तय है इस लिए पार्टी में बड़े ,बड़े नेताओं की चर्चा टिकट लेकर तेज़ हो गई है सपा, बसपा और भाजपा तीनों पार्टियों में दिग्गज नेताओं की चर्चा चौराहे पर राजनीति तेज हो गई है जनता अपने नजदीकी नेताओं को चुनाव मैदान में देखना चाहती है,