मोदी 3.0 में : नरेंद्र मोदी ने रविवार को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ 71 सांसदों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद अब उनके विभागों का बंटवारा कर दिया गया है.
: मोदी 3.0 में मंत्रालयों का बंटवार
केंद्र सरकार के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है
नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बनी एनडीए सरकार के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. नागपुर से सांसद नितिन गडकरी को फिर से सड़क परिवहन मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, हर्ष मल्होत्रा और अजय टमटा को सडक परिवहन मंत्रालय में राज्यमंत्री का प्रभार गया है. विदेश मंत्रालय एस जयशंकर के पास ही रहेगा. जयशंकर मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी विदेश मंत्री थे. गृह मंत्रालय की कमान अमित शाह के हाथों में ही होगी. इससे पहले भी वो गृह मंत्री थे.
मोदी 03
मनसुख मंडाविया को श्रम और रोजगार मंत्रालय दिया गया है.
हरदीप पुरी को पेट्रोलियम मंत्रालय दिया गया
एचडी कुमारस्वामी को भारी उद्योगमंत्री की कमान संभालेंगे.
ज्योतिरादित्य सिधिया टेलीकॉम मंत्रालय संभालेंगे.
भूपेंद्र यादव को पर्यावरण मंत्री की कमान दी गई है.
प्रह्लालाद जोशी को उपभोक्ता मंत्री बनाया गया है.
मोदी सरकार में रवनीत बिट्टू अल्पसंख्यक राज्यमंत्री बनाए गए.
सर्बानंद सोनोवाल को जहाजरानी मंत्रालय की कमान दी गई है.
टीडीपी नेता राममोहन नायडू को नागरिक उड्डयन मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है.
धर्मेंद्र प्रधान मोदी 3.0 में भी शिक्षा मंत्री बने रहेंगे.
किरण रिजिजू को संसदीय कार्य मंत्री बनाया गया है.
चिराग पासवान को खेल एवं युवा मंत्रालय की कमान सौंपी गई है.
गजेंद्र शेखावत को कला पर्यटन और संस्कृति मंत्री बनाया गया है. इसके अलावा सुरेश गोपी को पर्यटन कला संस्कृति राज्य मंत्री बनाया गया है.
पीयूष गोयल को वाणिज्य मंत्री बनाया गया है, जबकि श्रीपद नाईक को ऊर्जा राज्यमंत्री बनाया गया है.
मोदी 3.0 में सीआर पाटिल को जल शक्ति मंत्रालय की कमान सौंपी गई है.
शिवराज सिंह चौहान को दो मंत्रालय मिले हैं, उन्हें पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय की कमान सौंपी गई है. इसके अलावा उन्हें कृषि मंत्रालय भी सौंपा गया है.
अश्विनी वैष्णव को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की कमान सौंपी गई है. वैष्णव मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में रेल मंत्री थे.
हरियाणा से बीजेपी नेता और पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को पावर मिनिस्टर बनाया गया है. वहीं, श्रीपद नायक एमओएस पावर होंगे.
मनोहर लाल खट्टर को आवास एवं शहरी मामलों का प्रभार भी मिल सकता है, तोखन साहू राज्यमंत्री होंगे.
विदेश मंत्रालय की कमान एक बार फिर से एस जयंशकर को दिया गया है.