आगरताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेशसुसनेर

सुसनेर की एक प्याऊ जहा दिखा विरोध का एक अलग अंदाज

प्याऊ में परिषद द्वारा पानी नहीं डालने पर, बेनर लगा कर जताया विरोध

सुसनेर। वैसे तो गर्मी के दिनो मे नगर परिषद सुसनेर हर बार ग्रामीण क्षेत्र से आए राहगीरों के लिए प्याऊ लगाती है लेकिन इस बार परिषद की प्याऊ देखने को नही मिली है अब नगर के रहवासियों द्वारा अलग अलग जगह अपने निजी खर्च से प्याऊ लगाई गई है लेकिन उन्हें भी भरने  की समस्या नगर में देखी गई है ऐसा ही एक वाक्या नगर के डाक बंगला रोड़ पर देखने को मिला है जहां नगर के सामाजिक कार्यकर्ता दीपक राठौर द्वारा 5 सालो से गर्मी के दिनो मे राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए प्याऊ लगाई जाति है लेकिन इस बार इस प्याऊ को नगर परिषद भर ही नहीं रही है परिषद के कर्मचारी से नगर परिषद सीएमओ और अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा भी प्याऊ भरने की बोला लेकिन उसके बाद भी प्याऊ नही भराई, प्याऊ  संचालन करता द्वारा भी बार बार परिषद के जिम्मेदारों से पानी डालने का बोलने के बाद भी प्याऊ नही भराने पर उक्त प्याऊ संचालन करता दीपक राठौर ने उस प्याऊ पर एक पोस्टर लगा कर विरोध दर्ज करवाया है जिस पर लिखा है नगर परिषद सुसनेर इस प्याऊ में पानी नहीं भरेगी ना प्याऊ लगाएगी राहगीरों को तकलीफ के लिए हाथ जोड़ कर माफी चाहता हु, भगवान प्याऊ में पानी डालने से रोकने वालो को सद्बुद्धि प्रदान करें

इस तरीके का बेनर उन्होंने प्याऊ पर लगा कर एक  अनोखा विरोध दर्ज किया जो सोशल मीडिया से लेकर आमजन के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है 

प्याऊ संचालन राठौर का क्या कहना – भीषण गर्मी में राहगीरों के लिए प्याऊ की व्यवस्था मेरे द्वारा की गई थी जिस पर पानी परिषद के टैंकर द्वारा डाला जा रहा था लेकिन 15 दिनो से परिषद का टैंकर पानी नहीं डाल रहा जिस पर मेने अनेक बार सीएमओ, अध्यक्ष प्रतिनिधि को भी अवगत करा दिया उसके बाद भी प्याऊ में पानी नहीं डाला जिसके विरोध में मेने विरोध में प्याऊ पर बैनर लगाया है।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!