
गौंडा के गांव नगला वीरा में उधार गोलगप्पे खिलाने की मना करना चांट विक्रेता को पड़ा भारी , पीट कर किया घायल , मुकदमा दर्ज
अलीगढ़ के थाना गौंडा के गांव नगला वीरा उधर गोलगप्पे खिलाने की मना करने पर आरोपियों ने चांट व्रिकेता को पीटकर घायल कर दिया । मामले में पीडित ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है । गांव नगला वीरा निवासी लोकेश पुत्र हरिनारायन ने कहा कि वह गांव में ढकेल पर चांट बेचने का काम करता है । 6 जून रात्रि करीब आठ बजे गांव निवासी राजवीर सिंह पुत्र बादाम सिंह व उनका पुत्र सौरभ ढकेल पर आए । उधार गोलगप्पे खिलाने की कहने लगे । चांट विक्रेता ने उधार खिलाने की मना करते हुए पहले के रुपये मांगे । इस पर आरोपियों ने गाली – गलौज शुरू कर दी । चांट विक्रेता ने जब विरोध जताया तो आरोपियों ने लाठी – डंडों से पीट कर घायल कर दिया । आरोपियों ने जान से मारने की धमकी और वहां ढकेल न लगने देने की बात कही । आरोप है कि आरोपी पूर्व में इस प्रकार की घटना कारित कर चुके हैं । मामले में थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।