हरपालपुर,हरदोई।क्षेत्र में अबैध मिट्टी खनन को लेकर खनन विभाग पूरी तरह कार्यवाई का मूड बना चुका है।शुक्रवार की रात खनन अधिकारी ने अबैध मिट्टी खनन में संलिप्त एक ट्रैक्टर ट्राली व रैपर मशीन को पकड़ लिया।खनन विभाग को देखकर रैपर मशीन व ट्रैक्टर छोड़कर खनन माफिया मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार हरपालपुर व अरवल थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात के अंधेरे में खनन माफिया द्वारा एक दर्जन ट्रैक्टर ट्रालियों के साथ रैपर मशीन से अवैध मिट्टी खनन कर रहे थे।खनन की सूचना मिलते ही खनन अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया।उधर खनन अधिकारी के पहुंचने पर रैपर मशीन छोड़कर खनन माफिया मौके से फरार हो गया।खनन अधिकारी जितेंद्र सिंह ने अबैध खनन में संलिप्त ट्रैक्टर ट्राली व रैपर मशीन को अरवल थाने पर दाखिल करते हुए बिधिक कार्यवाई की है।
2,511 1 minute read