पटियाला । 8 जून (वन्दे भारत LIVE TV NEWS रिपोर्ट संजय शर्मा ) पटियाला शहर के भीतर का गुर मंडी इलाका जहां पर काफी भीड़ रहती है। जहां पर अभी अभी एक डिजायर गाड़ी जो कि तेज रफ्तार से एक युवक चला रहा था और उसके साथ तीन साथी भी थे। गाड़ी तेज रफ्तार होने के कारण 12 से 15 मोटरसाइकिल टूट गए और वहां पर लगे हेरिटेज पिलर भी क्षतिग्रस्त हो गए। लोगों ने गाड़ी चला रहे युवक को पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। लोग अपनी जान बचा कर भागते नजर आ रहे थे क्योंकि गाड़ी तेज रफ्तार थी ।
2,505 Less than a minute