Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशगुजरातछत्तीसगढ़झारखंडताज़ा ख़बरेंदेशनई दिल्लीपंजाब

पटियाला कि गुर मंडी में तेज रफ्तार डिजायर गाड़ी का कहर ।

पटियाला । 8 जून (वन्दे भारत LIVE TV NEWS रिपोर्ट संजय शर्मा )  पटियाला शहर के भीतर का गुर मंडी इलाका जहां पर काफी भीड़ रहती है। जहां पर अभी अभी एक डिजायर गाड़ी जो कि तेज रफ्तार से एक युवक चला रहा था और उसके साथ तीन साथी भी थे। गाड़ी तेज रफ्तार होने के कारण 12 से 15 मोटरसाइकिल टूट गए और वहां पर लगे हेरिटेज पिलर भी क्षतिग्रस्त हो गए। लोगों ने गाड़ी चला रहे युवक को पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। लोग अपनी जान बचा कर भागते नजर आ रहे थे क्योंकि गाड़ी तेज रफ्तार थी ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!