Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

एकलव्य विश्वविद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा मनाया गया विश्व महासागर दिवस

जलाशयों के संरक्षण हेतु गोदग्राम बरबांसा में जागरूकता रैली

ग्यारह मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी सागर के निर्देशानुसार एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह में 08 जून 2024 विश्व महासागर दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कैडेट कोर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गोद ग्राम बरबांसा एवं बड़ी देवी मंदिर के पास जागरूकता रैली निकालकर समाज को जागरूक किया गया। इसके बाद सभी कैडेट्स को दमोह बड़ी देवी मंदिर परिसर के पास स्थित बड़े तालाब ले जाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया साथ ही उसके समुचित उपयोग हेतु आसपास के लोगों को जागरूकता किया गया।

महासागर दिवस के अवसर पर व्याख्यान का भी आयोजन किया गया। यह आयोजन 11मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी सागर के निर्देशानुसार एकलव्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया, श्रीमती रति मलैया के कुशल नेतृत्व एवं कुलपति प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के निर्देशन में किया गया।

{“remix_data”:[],”source_tags”:[],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{“addons”:1},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:true,”containsFTESticker”:false}
इस अवसर पर एकलव्य विश्वविद्यालय के माननीय कुलगुरू प्रोफ़ेसर डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव प्रोफेसर डॉ. प्रफुल्ल शर्मा, मुख्य परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रकाश खम्परिया, अधिष्ठाता अकादमिक डॉ. अर्चना पाठक, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. शैलेन्द्र जैन, एनसीसी केयर टेकर अधिकारी डॉ. हृदय नारायण तिवारी के साथ ही फिजिकल इंस्ट्रक्टर श्री साहिल कुर्मी एवं डॉ. अभय कुमार उपस्थिति रही।
इसके बाद सभी ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से सभी जलाशयों की स्वच्छता हेतु शपथ ली। कार्यक्रम के अंत में एनसीसी केयर टेकर अधिकारी डॉ. हृदय नारायण तिवारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि एनसीसी एवं एनएसएस इकाई अपने ध्येय वाक्य को साकार करने की दिशा में सतत प्रयासरत हैं। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स के साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, स्वयं सेविकाओं एवं विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!