संजय पारधी बल्लारपूर
1104 बल्लारशाह मुंबई नंदीग्राम एक्सप्रेस में बल्लारशाह स्टेशन से इमरजेंसी कोटा बढ़ाने,तथा 22110 बल्लारशाह कुर्ला साप्ताहिक ट्रेन को डेली करने का निवेदन पालक मंत्री श्री सुधीर भाऊ मुनगंटीवार तथा BPQ स्टेशन अधीक्षक रविंद्र नंदनवार को अजय दुबे मेंबर ZRUCC मध्य रेलवे मुंबई ने सौंपा.
निवेदन में कहा गया है कि,नंदीग्राम में यहां से स्लीपर में 4 और थर्ड एसी में मात्र 2 सीटों का ही कोटा है,तथा सेकेंड व फर्स्ट एसी में कोटा है ही नही. जबकि ट्रेन प्रारंभ स्टेशन से ज्यादा कोटा होता है. अतः स्लीपर में 35,थर्ड एसी में 25 तथा सेकेंड एसी में 15 सीटों के कोटे की मांग की गई है.
उसी प्रकार 22110 बल्लारशाह कुर्ला साप्ताहिक ट्रेन को वाया वर्धा डेली चलाया जाय,ताकि इस मार्ग के यात्रियों को सुविधा हो सके , कम समय में मुंबई पहुंचा जा सके.इस मौके पर युवा नेता संदीप पोडे उपस्थित थे.