हरदोई शाहाबाद में नवजात बच्चों की खरीद फरोख्त करने का एक मामला सामने आया जिसने पूरे जिले को शर्मसार करके रख दिया है तस्करी करने वाले डॉक्टर तबरेज का वीडियो सोशल मीडिया जोरों से वायरल होने के बाद बाल तस्करी की घटना सरकारी सिस्टम पर सवाल खड़े कर रही है।
हैरानी की बात यह है कि नवजात शिशुओं को बेचने वाला डॉक्टर एक विशेष समुदाय का है। और उसने हिंदू बच्चों को एक मुस्लिम व्यक्ति को बेचकर अपने धर्म व्यवहार की बात को स्वीकार किया है जो की वायरल वीडियो में भी स्पष्ट हो रहा है जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो शाहाबाद का बताया जा रहा है स्थानीय लोगों से यह भी पता चला है कि यह वायरल वीडियो मोहल्ला मीराबस्ती का है
जिसमें शाहाबाद के क्लीनिक के संचालक डॉक्टर तबरेज दिखाई दे रहे हैं और वीडियो में उन्होंने कहा है कि इस तरह की मानव तस्करी को कानून अपराध माना जाता है पर हिंदू नवजात को मुस्लिम परिवार को बेचने से उन्हें इस अपराध से कोई मतलब नहीं वीडियो बनाने वाले व्यक्ति से डॉक्टर यह भी कह रहा है कि उसके पास एक हिंदू भाई आए थे और पैसा भी अधिक दे रहे थे। पर उन्होंने लड़का
मुस्लिम भाई को ही दिया डॉक्टर तबरेज की बात से यह पता चलता है कि मानव तस्करी का कार्य बहुत लंबे समय से किया जा रहा है वीडियो डॉ. तबरेज ने यह भी कहा कि अगर उनकी बात लीक हुई या कोई शिकायत हुई तो वह मानेगे नहीं कि उन्होंने बच्चा बेंचा है या उनके यहां कोई ऐसा मरीज भर्ती हुआ था इस तरह का मामला प्रकाश में आने के बाद स्पष्ट हुआ है कि हरदोई में बाल तस्करी लंबे
समय से जोरों से चल रही है हालांकि बाल अपराध की रोकथाम और उनके संरक्षण के लिए सरकार ने प्रत्येक जिले में समिति गठित कर दी है फिर भी इस तरह से बच्चों की बाल तस्करी की जा रही है। इसलिए सरकार द्वारा गठित समिति पर सवाल उठ रहे हैं
बताया जाता है कि यह मामला तब सामने आया जब एक बच्चे की मौत हो गई और बच्चे का कुल खर्च 80000 रुपये हो गया इसके बाद बच्चा खरीदने वाले व्यक्ति अपने साथ एक व्यक्ति को ले गया और उसने डॉक्टर से अपनी रकम मांगी जब डॉक्टर ने जुर्माना देने से इनकार किया तब इस मामले का खुलासा हुआ। अब देखना है मानव तस्करी या बाल तस्करी करने वाले डॉक्टर तबरेज पर उच्च अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं।