मुरादाबाद, यूपी (पंकज कुमार)। जिलाधिकारी मुरादाबाद मानवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में 09 जून को होने वाली बीएड प्रवेश को उन्होंने निकलविहीन कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
मुरादाबाद के कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने कहा कि बीएड परीक्षा में लगाए गए सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टेटिक मजिस्ट्रेट पूरी निष्पक्षता के साथ नकलविहीन परीक्षा कराएं। इसमें किसी भी प्रकार की कोई कोताही या अनदेखी न हो। जिलाधकारी ने कहा कि परीक्षा केंद्रों के अंदर किसी भी दशा में किसी भी प्रकार का कोई उपकरण न पहुंच पाए। यह बात हर हाल में सुनिश्चित हो कि परीक्षार्थियों की परीक्षा केंद्र के बाहर ही संघन्न तलाशी और चेकिंग भी कराएं। जिलाधकारी ने बैठक में साफ तौर पर कहा कि परीक्षा केंद्रों पर गड़बड़ी की शिकायत मिली तो संबंधित अधिकारी दंडात्मक कार्रवाई के लिए तैयार रहे। इस बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ ही तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।