सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ संवाददाता सुशील द्विवेदी। केंट थाना पुलिस ने साढ़े बारह किलो गांजा के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तीन आरोपी दमोह जिले के और एक आरोपी सागर जिले के बंडा का रहने वाला है आरोपी गांजा बेचने के लिए रेलवे ओवर ब्रिज के पास बैठे हुए थे तभी पुलिस ने घेराबंदी कर चारों आरोपियों को घेराबंदी कर गांजे सहित गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ओवरब्रिज पर चार युवक अवैध हा अवैध
अवैध अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर बैठे हुए हैं और वह बेचने की फिराक में है पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस टीम करवाई के लिए रवाना हुई। पुलिस को देख आरोपी भागने लगे जिन्हें पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सचिन पिता प्रीतम अहिरवार उम्र 20 साल, राजेंद्र पिता तुलसी अहिरवार उम्र 20 साल, नरेश पिता धीरज अहिरवार उम्र 21 साल गुड्डू उर्फ अनिल पिता तुलसी अहिरवार उम्र 23 साल बताई। इस तलाशी के दौरान इनके पास से तीन पैकेट में सुख गांजा बरामद हुआ पुलिस द्वारा इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है