Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेकिशनगंजताज़ा ख़बरेंबिहार

अस्पताल में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

पेड़ होंगे तभी देगी छांव वरना जलेंगे हमारे पाँव|

छत्तरगाछ रेफरल अस्पताल में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस चिकित्सकों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

किशनगंज: पोठिया प्रखंड अंतर्गत छत्तरगाछ रेफरल अस्पताल में बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला पदाधिकारी की पहल पर मेरा वृक्ष मेरा परिवार अभियान का आगाज किया गया। इसके तहत छत्तरगाछ चिकित्सालय परिसर में बड़े छायादार, लंबी आयु वाले पेड़ लगाए गए।

छत्तरगाछ चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी रंजन कुमार, अस्पताल प्रबंधक कुमार अविनाश, लिपिक, लेखपाल सहित स्टॉफ, नर्स आदि ने आज कई छायादार पेड़ लगाकर इस अभियान की शुरुआत की। इसके अलावा चिकित्सालय की पूरी चारदीवारी के सहारे सघन वृक्ष लगाये जाने की तैयारियां की जा रही है। अस्पताल प्रबंधक कुमार अविनाश ने कहा के हमलोगो ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौक़े पर हमने छत्तरगाछ अस्पताल परिसर मे चार पौधरोपण किया है वही आसपास के ग्रामीणों को सन्देश के साथ जागरूक करते हुए कहा के हम सबको अधिक मात्रा मे अपने आसपास पेड़ लगाना है  और पर्यावरण बचाना है और पेड़ को सुरक्षित देखभाल करके विकसित करना है आज हमारे बिहार मे पेड़ की कमी होने के कारण अत्यधिक गर्मी का सामना करना पड़ता है जिससे बड़े व बच्चे बुखार एवंम विभिन्न बीमारियों का शिकार हो रहे है इसलिए हम सबको इस विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संकल्प लेना है सबको मिलजुल कर पेड़ लगाना है जिससे हम आने वाले पीढ़ी को बचा सके क्यूंकि जीवित रहने के लिए पेड़ लगाए और जीवन को बचाए और कहा पेड़ होंगे तभी देगी छांव वरना जलेंगे हमारे पाँव|

आगामी मानसून काल अस्पताल परिसर में अन्य उचित स्थानों पर भी वृक्षारोपण किया जायेगा और वर्ष भर उसकी देखभाल की जायेगी। पिछले वर्ष चिकित्सालय स्टाफ द्वारा लगाए गए सभी पेड़ों की पूरी देखभाल नियमित रूप से की जा रही है और वे सभी अच्छी तरह विकसित हो रहे हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!