Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedताज़ा ख़बरें

विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण हुआ
नमामि गंगे अभियान शुरू
पर्यावरण को शुद्ध और समृद्ध बनाने में जिले के सभी नागरिक सहभागिता निभाएं – कलेक्टर

कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में पौधरोपण कर जिले वासियों से पर्यावरण को शुद्ध और समृद्ध बनाने के लिए सहभागी बनने की अपील की।
कलेक्टर श्री वैद्य ने जिले के समस्त नागरिकों से आव्हान किया है कि पर्यावरण के लिए हम सभी लोग मिलकर कार्य करें और अधिक से अधिक पौधरोपण कर उनकी रक्षा करें ताकि वे वृक्ष का रूप ले लें।
इस दौरान वन मण्डलाधिकारी श्री ओमकार सिंह मर्सकोले, अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर, शमशाबाद एसडीएम श्री अजय प्रताप सिंह पटेल सहित अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों ने भी पौधरोपण कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।
नमामि गंगे अभियान शुरू
कलेक्टर श्री वैद्य ने बताया कि आज से नमामि गंगे अभियान शुरू हुआ है, आज प्रातःकाल से ही बेतवा नदी की साफ-सफाई का कार्य प्रारंभ हो गया है। जिले के सभी नगरीय निकायों में जितने भी जल संवर्धन के प्रकल्प हैं जैसे-तालाब, कुंआ, बावड़ी उनके संरक्षण और रखरखाव का कार्य किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण से की गई है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि पर्यावरण के लिए संकल्प लें और इस क्षेत्र में कार्य कर पर्यावरण को बेहतर बनाएं।
अपर कलेक्टर व डिप्टी कलेक्टरों ने किया पौधारोपण
पर्यावरण को बढ़वा देने के उद्देश्य से आज कलेक्ट्रेट परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर ने भी पौधरोपण कर अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर उनका रखरखाव करने की अपील जिले वासियों से की है। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री विनीत तिवारी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती निकिता तिवारी सहित अन्य के द्वारा भी पौधारोपण में सहभागिता निभाई गई है।
कलेक्ट्रेट की महिलाकर्मियों ने रौपे पौधे
नवीन कलेक्ट्रेट की विभिन्न शाखों में कार्यरत महिलाकर्मियों के द्वारा भी आगे आकर कलेक्ट्रेट परिसर में पौधे रोपे हैं। पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में अलग-अलग प्रजाति के पौधे रौपकर सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाकर उन्हें संरक्षित करने का संदेश दिया है।
पौधारोपण में सहभागी हुए बैंक के अधिकारी, कर्मचारी
नमामि गंगे अभियान तहत कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी कर्मचारियों ने भी सहभागिता निभाई है इस अवसर पर एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री मनोज कुमार बेहरा, लीड बैंक ऑफिसर श्री भगवान सिंह बघेल पूर्व लीड बैंक ऑफिसर श्री नरेश मेघानी सहित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अन्य अधिकारी कर्मचारियों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में पौधारोपण किया है।
कार्यक्रम मे एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री बेहरा ने पर्यावरण की महत्वता बाताते हुये जानकारी कहा कि पौधरोपण अभियान केवल पेड़ लगाने के बारे में नहीं है। यह मुस्कुराहट पैदा करने, समुदाय की भावना को बढ़ावा देने और हमारे पर्यावरण में एक ठोस बदलाव लाने के बारे में है। विश्व पार्यावरण के अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक की ओर से विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर पौधरोपण का कार्य किया जा रहा है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!