Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

धौलपुर मजदूर के बेटे ने पहले प्रयास में नीट परीक्षा में मारी बाजी, इतने घंटे रोजना पढ़ाई कर मिली सफलता

धौलपुर के मजदूर के बेटे ने पहले प्रयास में नीट परीक्षा में मारी बाजी, इतने घंटे रोजना पढ़ाई कर मिली सफलता

नाहर सिंह मीना
सरमथुरा, धौलपुर

*5 जून 2024*

हाल ही में आए नीट परीक्षा के परिणाम में कई ऐसे सफल स्टूडेंट सामने आए हैं। जिन्होंने कड़ी मेहनत और संघर्ष के दम पर ये सफलता हासिल की है। नीट परीक्षा में उतीर्ण हुए हर एक स्टूडेंट की सफलता और संघर्ष की एक अलग कहानी है। उन्ही में से एक हैं नीट परीक्षा पास करने वाले सरमथुरा तहसील के खरौली पंचायत के गांव कसारियापुरा के अनेक मीना पुत्र रामनरेश मीना ने पहले प्रयास में कड़ी मेहनत की और सफलता पाई। जिन्होंने 720 में से 605 अंक हासिल कर ऑल इंडिया 484 रैंक हासिल की है।इस दौरान उसने मोबाइल फोन से दूरी बनाए रखी।

इस सफलता में विशेष योगदान टीम हर घर शिक्षा कार्यकर्त्ता संतराम मीना का रहा है जो रेलवे में टेक्निकल पोस्ट पर झांसी कार्यरत हैं। वह बताते हैं कि मेने छोटे भाई अनेक को समय – समय पर मोटिवेट किया। फ्यूचर डॉक्टर अनेक रोजाना 9 घण्टे सेल्फ स्टडी करते थे और कहते हैं कि जिंदगी में सफलता प्राप्त करनी है तो लगातार लग्न और मेहनत के साथ अपना काम करना होगा।

मेने यह फील्ड इसलिए चुना क्योंकि में भविष्य में गरीबों की सेवा टीम हर घर के साथ मिलकर करनी है। मेने सुना है कि डॉक्टर भगवान का रुप होते हैं। इनके माता पिता का कहना है कि बेटा अनेक हमारा सबसे बडा बेटा है जो हमेशा से डॉक्टर बनने का जुनून मन में लिए फिरते थे जो आज सफल हुआ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!