नागपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र मे मेभाजपा के नितिन गडकरी विजयी उम्मीदवार घोषित किए गए। कांग्रेस के विकस ठाकरे को हार का सामना करना पड़ा। इनके अलावा अन्य प्रत्याशी भी मैदान मे थे । भाजपा के नितिन गडकरी ने कांग्रेस के विकास ठाकरे को करीब 1लाख 37हजार मतो से पराजित किया। कांग्रेस को छोड़कर मैदान मे उतरे शेष प्रत्याशियो की जमानत राशि जप्त हो गई। पिछले बार की तुलना मे यहा पर “नोट”मे भी अधिक मत पड़े।
2,509 Less than a minute